बीजापुर: भीषण गर्मी की मार झेल रहे लोगों को देर से आये मानसून से राहत मिली हैं. बुधवार की रात बीजापुर व आसपास के क्षेत्र में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हुई. गुरुवार रात भी अच्छी बारिश हुई. शुक्रवार को भी हल्की बारिश हो रही है. इसी के साथ क्षेत्र में मानसून की एंट्री हो गई हैं. फिलहाल लोगों को अच्छी बारिश का इंतजार है. कृषि विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक भीरेंद्र पालेकर ने बताया कि 22 जून से छत्तीसगढ़ में मानसून ने अपनी दस्तक दे दी है.
Rain in Bijapur: बीजापुर में दो दिन में हुई 62 मिलीमीटर बारिश, 13 दिन देर से पहुंचा मानसून - छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री
Monsoon Entry छत्तीसगढ़ में मानसून की एंट्री के साथ बीजापुर में भी पिछले दो दिनों से झमाझम बारिश हुई. मौसम विभाग ने किसानों को खेतों में कृषि कार्य शुरू कर देने का सुझाव दिया है.
13 दिन देरी से बीजापुर पहुंचा मानसून:बीजापुर में 10 जून तक मानसून पहुंच जाता है. लेकिन इस बार 13 दिन देरी से मानसून पहुंचा है. मौसम वैज्ञानिक भीरेंद्र पालेकर ने बताया कि 25 से 26 जून तक भारी बारिश के आसार है. आने वाले दिनों में बारिश के साथ-साथ इलाकों में आकाशीय बिजली भी गिर सकती है. उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि वह पेड़ों के नीचे ना रहे और अपने पशुओं को सुरक्षित स्थानों पर रखें.
दो दिन में कितनी हुई बारश: जिले में मानसून की दस्तक के साथ ही दो दिन में 62 मिली मीटर बारिश हो चुकी है. खेती किसानी के लिए ये उपयुक्त समय है. किसान बीज खाद की व्यवस्था कर खेती का काम शुरू कर सकते हैं.