छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Successful Delivery To Woman In Train: चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी महिला, रेलवे के डॉक्टरों ने कराया सुरक्षित प्रसव - रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉक्टर पीयूष प्रियदर्शन

Successful Delivery To Woman In Train: चलती ट्रेन में प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का रेलवे के डॉक्टरों ने सुरक्षित प्रसव कराया. प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित हैं. रेलवे प्रशासन के इस काम की लोग तारीफ कर रहे हैं. Railways facilitated delivery of pregnant woman

Successful Delivery To Woman In Train
ट्रेन में महिला की सफल डिलीवरी

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 9, 2023, 6:04 PM IST

बिलासपुर:इन दिनों रेलवे से यात्रियों को यात्रा संबंधित कई शिकायतें हैं. हालांकि कुछ काम रेलवे ऐसा कर देती है कि लोग रेलवे की तारीफ करते नहीं थकते. यहां रेल विभाग ने प्रसव पीड़ा से तड़प रही महिला का सुरक्षित प्रसव कराया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों सुरक्षित है.

रेलवे ने दी तत्काल सहायता (Railways facilitated delivery of pregnant woman):ये घटना 8 सितम्बर की है. मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को सूचना दी गई. सीएसएमटी हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में सीएसएमटी से हावड़ा तक की यात्रा कर रही महिला यात्री हसीना खातून को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है. उन्हें तत्काल सहायता की जरूरत है. तब ड्यूटी पर तैनात मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ ने इसकी सूचना तुरंत रेलवे हेल्थ यूनिट रायगढ़, स्वास्थ्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टाफ और अन्य सफाई कर्मियों को दी.

Kanker news: कोयलीबेड़ा में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल रही महतारी एक्सप्रेस की सुविधा
Woman Death After Delivery Case In Kanker: प्रसव के बाद महिला की मौत का मामला, भाई ने कहा- सेटलमेंट का बनाया जा रहा दबाव, मां ने मांगा इंसाफ
सूरजपुर में प्रसव के बाद मां-बच्चे की मौत, लापरवाही की शिकायत के बाद निजी नर्सिंग होम सील

रायगढ़ स्टेशन पर कराया गया सुरक्षित प्रसव:प्रसव जानकारी मिलते ही रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉक्टर पीयूष प्रियदर्शन, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और अटेंडेंट उत्तम जाटव सहित स्टाफ के साथ तुरंत स्टेशन पहुंचे. रायगढ़ स्टेशन में रात करीब 10 बजे गाड़ी के रुकते ही महिला यात्री को तत्काल सहायता पहुंचाते हुए महिला का सफलतापूर्वक प्रसव कराया गया. फिलहाल जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ है. रेलवे मेडिकल टीम ने प्रारंभिक जांच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को पास के रायगढ़ मेडिकल कालेज में भर्ती कराया है, जहां दोनों अभी ठीक हैं. इस वाकए को जानने के बाद हर कोई रेलवे प्रबंधन की तारीफ कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details