बीजापुर:जिले में पल्स पोलियो महाअभियान शुरू हो गया है. जिले के भोपालपटनम में पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष के हाथो से किया गया. रविवार से राज्यस्तरीय प्लस पोलियो अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम और नगर पंचायत CMO के द्वारा प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की.
RHO वेंकट राजू ने बताया कि नगर में पांच जगह पर पंडाल लगाए गए हैं. स्टैंड, हाई स्कूल, साप्ताहिक बाजार राजापारा, रालपल्ली, इन जगहों पर हमारी टीम मौजूद है.
इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया जाएगा. यह अभियान धुर नक्सल प्रभावित इलाके के गांव में भी चल रहा है. अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण अपने बच्चों को पल्स पोलियो में कोताही नहीं बरत रहे हैं.