छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: नगर पालिका अध्यक्ष ने की पोलियो अभियान की शुरुआत - बीजापुर में पोलियो अभियान की शुरुआत

बीजापुर जिले में भी प्लस पोलियो महाभियान की शुरुआत हो गई है. भोपालपटनम में नगर पालिक अध्यक्ष ने इस अभियान की शुरुआत की. इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया जाएगा.

polio campaign
पल्स पोलियो अभियान

By

Published : Jan 31, 2021, 12:49 PM IST

बीजापुर:जिले में पल्स पोलियो महाअभियान शुरू हो गया है. जिले के भोपालपटनम में पल्स पोलियो महाअभियान का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष के हाथो से किया गया. रविवार से राज्यस्तरीय प्लस पोलियो अभियान पूरे छत्तीसगढ़ में चलाया जा रहा है. नगर पंचायत अध्यक्ष कामेश्वर राव गौतम और नगर पंचायत CMO के द्वारा प्लस पोलियो अभियान की शुरुआत की.

RHO वेंकट राजू ने बताया कि नगर में पांच जगह पर पंडाल लगाए गए हैं. स्टैंड, हाई स्कूल, साप्ताहिक बाजार राजापारा, रालपल्ली, इन जगहों पर हमारी टीम मौजूद है.
इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाया जाएगा. यह अभियान धुर नक्सल प्रभावित इलाके के गांव में भी चल रहा है. अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण अपने बच्चों को पल्स पोलियो में कोताही नहीं बरत रहे हैं.

पढ़ें-बेमेतरा: जिले में 96 हजार बच्चों को पिलाई जाएगी 'दो बूंद जिंदगी की'

ग्रामीणों को दी जा रही समझाइश

आगे उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग के बड़े अधिकारी डॉक्टर बीआर पुजारी समय-समय पर चारों ब्लॉकों का दौरा कर निरीक्षण करते हैं. इसी के साथ समय-समय पर अस्पतालों का जायजा भी लेते हैं. अंदरूनी इलाकों में ग्रामीणों को पोलियो अभियान को लेकर समझाइश भी दी जा रही है. पूरे प्रदेश में पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत 0-5 साल के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details