बीजापुर:छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इसे देखते हुए जिले में इस साल जन्माष्टमी के अवसर पर किसी तरह से कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा. सभी भक्त इस साल त्योहार अपने घर पर ही मनाएंगे.
पढ़ें-बीजापुर: भोपालपटनम में तेज बारिश से कई इलाकों में भरा पानी, प्रशासन की खुली पोल
बीजापुर में हर साल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है.इस दिन जिले में कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. जिले के यादव समाज के लोगों ने इस साल किसी भी तरह के आयोजन नहीं किए जाने की बात कही है. युवा प्रकोष्ठ यादव समाज के उपाध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि हर साल की तरह इस वर्ष भी कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाएगा. सार्वजनिक स्थल पर किसी भी प्रकार का आयोजन नहीं किया जाएगा. समाज के सभी लोग घरों में कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार मनाएंगे. साथ ही नटखट बाल गोपाल समिति ने भी इस साल कृष्ण जन्माष्टमी पर कार्यक्रम का आयोजन नहीं करने की बात कही है.