बीजापुर: कई वर्षों से सड़कों की बदहाली की समस्या से जूझ रहे बीजापुर वासियों को जल्द ही अच्छी सड़कें मिलेंगी. स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने सड़कों से जुड़े 9 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया. सभी सड़कों के डामरीकरण का कार्य तेजी से होगा. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 9 डामरीकरण के कार्यों का भूमिपूजन किया है. इन सड़कों से बीजापुर नगर के कई वार्ड और गलियां जुड़ेंगी. नगर के आंतरिक सड़कों के जरिए नागरिकों को सुगम आवाजाही के लिए सहूलियत होगी.
- 42 लाख की लागत से मेन रोड गार्डन से मिलन चौक तक के सड़क पर डामरीकरण का कार्य होगा
- 40 लाख 49 हजार रुपये की लागत से तुमनार रोड से बेलसरिया चौक तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा.
- 36 लाख 93 हजार रुपये की लागत से गंगालूर रोड से महेश बेलसरिया तक की सड़क के डामरीकरण का कार्य होगा
- 32 लाख 23 हजार रुपये की लागत से ब्लॉक की कॉलोनी और आरईएस कॉलोनी में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा
- 32 लाख 48 हजार रुपये की लागत से डीआईजी निवास से नन्दू राणा के घर तक की सड़क पर डामरीकरण का कार्य होगा