छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: खराब सड़क की समस्या जल्द होगी दूर, कई सड़कों के डामरीकरण कार्यों का हुआ भूमिपूजन - छत्तीसगढ़ की सड़कों का हाल

बीजापुर में सड़कों की बदहाली की समस्या से जूझ रहे रहवासियों को जल्द ही अच्छी सड़कें मिलेंगी. स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने सड़कों से जुड़े 9 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया.

problems of bad road will be soon improved in bijapur
सड़क निर्माण का भूमिपूजन

By

Published : Nov 6, 2020, 10:43 PM IST

बीजापुर: कई वर्षों से सड़कों की बदहाली की समस्या से जूझ रहे बीजापुर वासियों को जल्द ही अच्छी सड़कें मिलेंगी. स्थानीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी ने सड़कों से जुड़े 9 प्रोजेक्ट का भूमिपूजन किया. सभी सड़कों के डामरीकरण का कार्य तेजी से होगा. विधायक विक्रम शाह मंडावी ने 9 डामरीकरण के कार्यों का भूमिपूजन किया है. इन सड़कों से बीजापुर नगर के कई वार्ड और गलियां जुड़ेंगी. नगर के आंतरिक सड़कों के जरिए नागरिकों को सुगम आवाजाही के लिए सहूलियत होगी.

  • 42 लाख की लागत से मेन रोड गार्डन से मिलन चौक तक के सड़क पर डामरीकरण का कार्य होगा
  • 40 लाख 49 हजार रुपये की लागत से तुमनार रोड से बेलसरिया चौक तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा.
  • 36 लाख 93 हजार रुपये की लागत से गंगालूर रोड से महेश बेलसरिया तक की सड़क के डामरीकरण का कार्य होगा
  • 32 लाख 23 हजार रुपये की लागत से ब्लॉक की कॉलोनी और आरईएस कॉलोनी में डामरीकरण का कार्य किया जाएगा
  • 32 लाख 48 हजार रुपये की लागत से डीआईजी निवास से नन्दू राणा के घर तक की सड़क पर डामरीकरण का कार्य होगा

SPECIAL: अंग्रेजी हुकूमत में बनी ऐतिहासिक धरोहर आज बन गई केनाल लिंकिंग रोड

इसके अलावा कई और सड़कों की मरम्मत और डामरीकरण का कार्य पूरा किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के भूमिपूजन के अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया उद्दे, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बेनहूर रावतिया सहित क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. स्थानीय विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि इन सड़कों के निर्माण से आम लोगों को सहूलियत मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details