छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुर्गियों को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए प्रारंभिक रोकथाम तेज - बर्ड फ्लू से नियंत्रण

छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू ने दस्तक दे दी है. दरअसल भारत में साल 2006, 2012, 2015 और अब 2021 में बर्ड फ्लू यानी एवियन इंफ्लूएंजा ने हमला किया है. ऐसे में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है.

Bird Flu in Chickens
मुर्गियों में बर्ड फ्लू !

By

Published : Jan 20, 2021, 3:30 PM IST

बीजापुर: बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा और बस्तर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद प्रशासन ने जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश निर्देश जारी किए गए हैं. बर्ड फ्लू के बढ़ते मामले को देखते हुए पशुधन विकास विभाग की ओर से मुर्गियों को बर्ड फ्लू से बचाने के लिए प्रारंभिक रोकथाम और नियंत्रण के उपाय बताए जा रहे हैं.

पशुधन विकास विभाग की ओर से नसीहद दी जा रही है. इसलिए इन किसानों को विशेष ध्यान देना चाहिए. एहतियात के तौर पर उनके दाने-पानी की व्यवस्था बाड़े में उपलब्ध करनी चाहिए जिससे उनकी मुर्गियों को भोजन के लिए खुले में विचरण न करना पड़े. जिन मुर्गी पालकों ने घर में कुत्ते पाल रखे हैं. वे उन्हे बांध कर रखें और उनके भोजन की व्यवस्था उनकी जगह पर ही करें. फार्म में आवारा कुत्ते न आए इसलिए किसानों को फार्म के चारों तरफ बाड़-बंदी करनी चाहिए.

पढ़ें: दंतेवाड़ा और बस्तर में बर्ड फ्लू की हुई पुष्टि

बर्ड फ्लू के नियंत्रण के उपाय

  • फार्म और बाड़े में जाने के लिए अलग जूते या चप्पल का इस्तेमाल करना चाहिए.
  • फार्म या बाड़े के बाहर फुटबाथ बनाएं जिसमें फिनायल, फाॅरमलिन या कीटाणुनाशक घोल का प्रयोग करें.
  • फुटबाथ में चूने का प्रयोग भी किया जा सकता है.
  • फार्म या बाड़े में जाने से पहले अपने हाथ साबुन से धो कर जाएं.
  • फार्म के चारों तरफ नियमित रूप से चूने का छिड़काव करें.
  • फार्म या बाड़े में पड़े छिद्रों को बंद करें जिससे चूहे और नेवले अंदर प्रवेश न कर सकें.
  • फार्म और बाड़े के चारों तरफ ऊंची पेड़ों की टहनियों को काटे. ताकी कौवे, चील और गिद्ध जैसे मांसाहारी पक्षी उस पर न बैठ सकें.

पढ़ें: बस्तर में बर्ड फ्लू को लेकर प्रशासन ने जारी किया हाई अलर्ट

छत्तीसगढ़ में इन जिलों में हुई बर्ड फ्लू की पुष्टि

  • दंतेवाड़ा में बर्ड फ्लू की पुष्टि
  • बस्तर जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि
  • बालोद में बर्ड फ्लू की पुष्टि

अलर्ट पर प्रशासन

दरअसल, बीते दिनों दंतेवाड़ा के बचेली और बस्तर जिले के जगदलपुर शहर में कुछ पक्षियों की अचानक मौत हो गई थी. बर्ड फ्लू की आशंका जाहिर करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों ने मृत पक्षियों के सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा था. जांच रिपोर्ट में सभी मृत पक्षियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से ही जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही दोनों जिलों के अधिकारियों ने क्षेत्र में स्थित सभी पोल्ट्री फार्म को कड़े निर्देश जारी करते हुए मृत पक्षियों को दफनाने और जानकारी विभाग को देने को कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details