छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: भोपालपटनम में निकाय को लेकर बीजेपी ने तैयारी की शुरू - भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार

बीजापुर के भोपालपटनम नगर पंचायत चुनाव को लेकर बीजेपी ने तैयारी शुरू कर दी है. पूर्व वन मंत्री महेश गांगड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने भोपालपटनम पहुंचकर कार्यकर्ताओं से चर्चा की.

Upcoming civic election meeting
आगामी निकाय चुनाव की बैठक

By

Published : Feb 8, 2021, 2:26 PM IST

बीजापुर:जिले के भोपालपटनम में आगामी निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. चुनाव को लेकर आरक्षण प्रक्रिया पूरी हो गई है. वहीं भाजपा ने अपनी जीत पक्की करने के लिए कमर कस के काम करना शुरू कर दिया है. भोपालपटनम में भाजपा के पास वर्तमान में 11 पार्षद हैं. और कांग्रेस के पास तीन पार्षद और एक निर्दलीय है.

पढे़ं: उत्तरकाशी में घर में लगी आग, जम्मू कश्मीर के मजदूर की जलकर मौत, तीन लोग झुलसे

पूर्व वन मंत्री महेश गांगड़ा और भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने भोपालपटनम में नगर वार्ड पार्षद समेत नगर के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में निकाय चुनाव से संबंधित योजनाएं बनाई गई. भोपालपटनम में पिछले चुनाव की बात करें तो भाजपा के पास पार्षदों की संख्या कांग्रेस से अधिक है. लेकिन अध्यक्ष पद पर कांग्रेस का कब्जा रहा. निकाय चुनाव में इस बार अध्यक्ष का चुनाव पार्षद ही करेंगे. भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियां चुनाव में अपना जोर लगा रही है. जिला अध्यक्ष श्रीनिवास मुदलियार ने बताया कि इस बार 15 वार्डों में प्रभारी नियुक्त किए गए हैं. स्थानीय मुद्दों और नगर के विकास को लेकर जनता के बीच जाकर विकार कार्यो को करने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details