बीजापुर: जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क अब भष्ट्राचार की भेंट चढ़ रही है. भोपालपटनम ब्लॉक के वाडला से मटटीमरका गांव को जोड़ने के लिए विभाग की तरफ से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से साढ़े चार किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया गया था.
सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का खुलासा, भोपालपटनम से वाडला तक सड़क बदहाल - made of without road roller
भोपालपटनम ब्लॉक के वाडला से मटटीमरका गांव को जोड़ने वाली सड़क भष्ट्राचार की भेंट चढ़ चुकी है. निर्माण के कुछ महीने बाद से ही सड़क पर बडे़-बड़े गडढे़ हो गए हैं.
सड़क के निर्माण में लापरवाही बरती गई है. निर्माण कार्य में भष्ट्राचार की पोल खुलती जा रही है. सड़क का निर्माण कार्य रायगढ की गुप्ता कंस्ट्रक्शन कंपनी ने किया था. बता दें कि नर्माण के चंद महीनों बाद ही सड़क पर बडे़ -बड़े गडढे हो चुके हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान रोड रोलर नहीं चलाया गया था. जिस कारण समय से पहले ही सड़क उखड़ते जा रही है. साढ़े चार किलोमीटर की सडक पर दर्जनों गडढे हो चुके हैं. जो बारिश के दिनों में इस इलाके के रहवासियों के लिए मुसीबत का सबब बन सकते है. इतना ही नहीं बल्कि कई जगह पर सड़क का साइड सोल्डर तक बह चुका है. क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों का भी कहना है कि सड़क के निर्माण में बडे़ भष्ट्राचार को अंजाम दिया गया है. इस कंपनी के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता की कमी की कई गई है.