बीजापुर: तोयनार स्थित पोटाकेबिन के एक छात्र की मलेरिया से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पोटाकेबिन के प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मलेरिया से एक छात्र की मौत, पोटाकेबिन प्रबंधन पर लापरवाही के आरोप - state news
तोयनार पोटाकेबिन के छठवीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र की मलेरिया की वजह से मौत हो गई, जिसके बाद परिजनों ने पोटाकेबिन के प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.
मलेरिया से पीड़ित पोटाकेबिन के एक छात्र की मौत
बता दें कि छात्र प्रमोद कुडियम पापनपल का रहने वाला था और यह तोयनार पोटाकेबिन के छठवीं क्लास में पढ़ाई करता था.
परिजनों ने फिलहाल पोटाकेबिन के प्रबंधक पर लापरवाही का आरोप लगाया है, क्योंकि अधीक्षक ने रविवार को बीमार हालत में ही छात्र को घर भेज दिया था.