छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Attack On Bjp Leader In Bijapur : बीजापुर में भाजपा नेता पर हमले को लेकर सियासत गर्म, महेश गागड़ा और विक्रम मंडावी आमने सामने

Attack On Bjp Leader In Bijapur भाजपा नेता पर बीजापुर में हमले का मामला तूल पकड़ने लगा है. विधायक विक्रम मंडावी और भाजपा नेता महेश गागड़ा इस मामले में आमने सामने आ गए हैं. विधानसभा चुनाव के पहले छत्तीसगढ़ में लगातार राजनीतिक माहौल गर्म है.

attack on BJP leader in bijapur
भाजपा नेता पर हमले को लेकर सियासत

By

Published : Jul 3, 2023, 11:21 PM IST

Updated : Jul 17, 2023, 9:56 AM IST

भाजपा नेता पर हमले को लेकर सियासत

बीजापुर:भाजपा के नेता कमलेश मंडावी पर रविवार रात हुए हमले को लेकर सियासत जारी है. विधायक विक्रम मंडावी ने प्रेसवार्ता बुलाकर महेश गागड़ा और भाजपा पर जिले में डर और भय का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया है. मंडावी ने बताया कि निजी कहासुनी और लड़ाई को नक्सल एंगल देकर कांग्रेस को बदनाम करने की ओछी राजनीति की जा रही है.

भाजपा पर बरसे मंडावी:विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि "02 जुलाई की रात लगभग सवा 9 बजे कुटरू गांव में घटना घटी, जिसमें दीपक ईस्ता अपने भतीजे के उपचार के लिये भाजपा नेता कमलेश मण्डावी जो वैद्य का काम करता है. उसके घर गए. यहां दोनों के बीच उपचार को लेकर विवाद हुआ. इस घटना को लेकर बीजेपी ने गलत आरोप लगाए हैं. इसे नक्सली घटना बताकर कांग्रेस को बदनाम करने की साजिश की है. महेश गागड़ा ने इसे नक्सली घटना बताकर कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस सरकार को बदनाम करने की चाल चली है. कांग्रेस पार्टी अहिंसा के रास्ते पर चलने वाली पार्टी है, भाजपा, आरएसएस की तरह नाथूराम गोडसे को मानने वाली पार्टी नहीं है, जो केवल हिंसा को समर्थन देते हैं."

जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है, तब से जिलेभर में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए हैं. जिले के अंदरूनी क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विस्तार हुआ है. इन साढ़े 4 वर्षों में हमारी सरकार ने जनता का विश्वास जीता है. इससे भाजपा, महेश गागड़ा घबराकर जिले में नक्सली घटनाओं के नाम पर लोगों के बीच कांग्रेस पार्टी एवं कांग्रेस सरकार को षडयंत्र कर बदनाम करने का काम कर रही है, जिसमें भाजपा और महेश गागड़ा कभी सफल नहीं होंगे. भाजपा का षडयंत्र कुटरू की घटना से उजागर हो गया है.-विक्रम मंडावी, विधायक

Attack On Bjp Leader in bijapur: भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला, भतीजे का झाड़फूंक करवाने आए युवक ने चाकू से किया वार
Tiger Skin Recovered: बाघ की खाल के साथ सात ग्रामीण गिरफ्तार
Bijapur Naxal News: बीजापुर में विस्फोटक के साथ नक्सली कमांडर गिरफ्तार

बीजेपी ने किया पलटवार:विक्रम मंडावी ने आगे कहा कि "जिले में महेश गागड़ा ने अपना जनाधार खो दिया है. जनता पूर्ण रूप से कांग्रेस एवं भूपेश सरकार के साथ है. आने वाले समय में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी बीजापुर सहित पूरे प्रदेश में जीत का परचम लहरायेगी. वहीं महेश गागड़ा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा नेताओं को सुरक्षा नहीं देने और दी गई सुरक्षा कम करने का आरोप लगाया है. गागड़ा ने आरोप लगाया कि जिले में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर बीजेपी आवाज उठा रही है. इसलिए उसके नेताओं को टारगेट किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 17, 2023, 9:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details