बीजापुर:नक्सलियों के PLGA सप्ताह के कारण पुलिस ने जिले से चलने वाली बसों का संचालन बंद करा दिया गया है. नक्सलियों के इस सप्ताह के कारण पुलिस ने एहतिहात के तौर पर भोपालपटनम, आवापल्ली, उसूर, बासागुड़ा मार्ग पर चलने वाली बसों का संचालन बंद करवा दिया है.
नक्सलियों के कारण थमें बीजापुर से भोपालपटनम तक चलने वाली बसों के पहिए - हादेव घाट रायपुर
पुलिस विभाग ने बीजापुर से भोपालपटनम और बासागुड़ा जाने वाली बसों का संचालन दिया है. इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
नक्सलियों के कारण थमें बीजापुर से भोपालपटनम तक चलने वाली बसों के पहिए
जानकारी के मुताबिक पुलिस विभाग ने इस मार्ग में यात्री बस को चलाने से मना किया गया है. जगलपुर, रायपुर से बस आकर बीजापर बस स्टैंड में ही खड़ी हैं. बीजापर से दूसरे जगह जाने वाले यात्री, टैक्सी और बाइक से आना-जाना कर रहे हैं.
बसों को भेजा वापस
बताया जा रहा है कि महादेव घाट से ही बिजापुर से बासागुड़ा, भोपालपटनम जाने वाले वाहनों को वापस बीजापुर भिजवा दिया गया है. वहीं रोज आने-जाने वाले सरकारी कर्मचारियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.