बीजापुर: नेलसनार हेमलापारा छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 8 वीं वाहिनी की टीम एरिया डॉमिनेशन पर निकली थी. एरिया डॉमिनशन के दौरान इन्द्रवती नदी के किनारे बंगोली घाट के पास आईईडी ब्लास्ट हो गया. इसमें एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल जवान को स्वास्थ्य केंद्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए जवान को जिला अस्पताल दंतेवाड़ा भेजा गया है.
यह भी पढ़ें:बीजापुर के धर्मारम पुलिस कैंप पर नक्सली हमला, सुरक्षा बलों की जवाबी फायरिंग से भागे नक्सली