बीजापुर: एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत गंगालूर से डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा की संयुक्त टीम, सावनार, कुरचोली, इतावर, लेंड्रा की ओर निकली थी.अभियान के दौरान जंगल में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए. सुरक्षाबल ने नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. मौके पर कैंप से 1 नग बंदूक, वायरलेस सेट, डेटोनेटर, टिफिन बम, नक्सली वर्दी, पोच, पिट्ठू, नक्सली साहित्य, पटाखें, बर्तन, राशन सामग्री, दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद किया गया है.
1 सप्ताह के अंदर पुलिस ने 3 से ज्यादा नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. वहीं मुठभेड़ में भारी मात्रा में नक्सली सामान बरामद किया गया है. पुलिस को लगातार मिल रही सफलता से जवानों के हौसले बढ़े हैं. वहीं ग्रामीणों को भी राहत मिल रही है.
पढ़ें-हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल फरार नक्सली गिरफ्तार