बीजापुर: बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए बीजापुर में लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. लॉकडाउन का जिले में कड़ाई से पालन किया जा रहा है. वहीं पुलिस जवान भी तपाती धूप में बराबर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. इसी के साथ साथ पुलिस बेवजह घूमने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए है. बिना काम के घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की जा रही है. जिले के भोपालपट्टनम, आवापल्ली, बीजापुर मुख्यालय समेत 25 बाइक सवारों पर कार्रवाई की गई है. पुलिस पूरी निगरानी के साथ ड्यूटी पर तैनात है.
मजदूरों को हो रही परेशानी
लॉकडाउन के बढ़ने से इलाके के लोगों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते और जिले के अंतिम छोर महाराष्ट्र और तेलंगाना लगे होने के चलते, सुरक्षा की दृष्टि से लॉकडाउन का बढ़ना तय है. लेकिन लॉकडाउन के बढ़ने से अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों को रोजमर्रा की चीजों को लेकर अपने जीविकोपार्जन के लिए विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ रहा है. लॉकडाउन के बढ़ने से दैनिक मजदूरी करके जीविकोपार्जन करने वाले ग्रामीणों की जीविका के लिए शासन-प्रशासन को उचित कदम उठाने की भी जरुरत है.