छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: पुलिस ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त, बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद - नक्सल सामग्री बरामद

नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोई न कोई अभियान चला रही है. जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने नक्सली इमारत को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है

नक्सली स्मारक ध्वस्त

By

Published : Aug 16, 2019, 11:45 PM IST

बीजापुर: जिले में पंगुर गांव में शुक्रवार को सर्चिंग के दौरान जिला पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने नक्सली इमारत को ध्वस्त करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने स्मारक से कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, समेत कई नक्सल सामग्री बरामद किया है. नक्सली गुम्मद ध्वस्त करने के बाद पूरी टीम वापस जिला मुख्यालय पहुंची.

पुलिस ने नक्सली स्मारक किया ध्वस्त

नक्सलियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कोई न कोई अभियान चला रही है. इसी कड़ी में गुरुवीर को केरिपु 229 उप कमांडेट, डीआरजी उप निरीक्षक के हमराह जिला बल और केरिपु बल की संयुक्त पार्टी कांदुलनार, पंगुर की ओर सर्चिंग के लिए रवाना हुए थे.

नक्सल सामग्री

नक्सल सामग्री बरामद
इस दौरान शुक्रवार को पुलिस की टीम ने एक नक्सली स्मारक को ध्वस्त किया है. पुलिस ने स्मारक से नक्सलियों के द्वारा डम्प किए गए कार्डेक्स वायर, इलेक्ट्रिक वायर, डेटोनेटर, रेडियो, बैटरी, सोलर पेनल, पटाखे, नक्सली साहित्य समेत अन्य सामग्री बराबद की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details