छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: नक्सल मोर्चा के खिलाफ जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, ध्वस्त हुआ कैंप, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद - नक्सली वारदात

बीजापुर में नक्सलियों ने किरंदुल-मिरतुर थानाक्षेत्र के सरहदी गांव तिमेनार-इन्ड्रिपाल के जंगल में कैंप लगाया था. सुरक्षा जवानों ने नक्सल कैंप को ध्वस्त कर दिया है. नक्सल कैंप से टिफिन बम, पाइप बम, वायर समेत बड़ी तादाद में नक्सल वर्दी, साहित्य और दवाइयां बरामद की गई है.

police-demolished-naxalite-camp
नक्सल मोर्चा के खिलाफ जवानों को मिली बड़ी कामयाबी

By

Published : Dec 17, 2020, 8:12 PM IST

बीजापुर: सुरक्षा जवानों को नक्सल मोर्चा के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जवानों ने इलाके में मौजूद एक नक्सली कैंप को ध्वस्त कर दिया है. इस दौरान बड़ी मात्रा में नक्सल सामाग्री और विस्फोटक बरामद किए गए हैं. नक्सल कैंप से टिफिन बम, पाइप बम, वायर समेत बड़ी तादाद में नक्सल वर्दी, साहित्य और दवाइयां बरामद की गई है.

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों को जवानों की भनक लग गई थी. जिसके बाद सभी नक्सली कैंप छोड़कर मौके से फरार हो गए थे. नक्सलियों ने किरंदुल-मिरतुर थानाक्षेत्र के सरहदी गांव तिमेनार-इन्ड्रिपाल के जंगल में कैंप लगाया था. दंतेवाड़ा और बीजापुर बीजापुर पुलिस के साथ DRG, STF, CRPF और कोबरा के जवान एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत सर्चिंग पर निकले थे. इस दौरान नक्सल कैंप मिला. जिसे जवानों ने कार्रवाई करते हुए ध्वस्त कर दिया.

पुलिस और नक्सली आमने-सामने

सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, लेकिन नक्सली वारदात कम नहीं हो रही है. बस्तर से आए दिन नक्सली घटनाएं सामने आ रही है. हालांकि सुरक्षा बल और पुलिस भी लगातार उनसे लोहा ले रही है. नक्सली अब शांत जिलों में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं. बीजापुर के फरसेगढ़ थाना इलाके में नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे 6 वाहनों को आग लगा दी. ये कोई पहला मौका नहीं है जब नक्सलियों ने ऐसा किया हो. अभी कुछ दिन पहले भी नक्सलियों ने कुटरु थाना क्षेत्र के केतुलनार गांव के बरगापारा के पास एक जीईओ केबल लाइन में लगे दो जेसीबी को आग के हवाले कर दिया था.

  • ओडिशा के मलकानगिरी के सुकमा में हुई मुठभेड़ में एक नक्सली मारा गया था. इस दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक मिले हैं. सीमा क्षेत्र से जु़ड़े अधिकारी ने कहा कि DRG सुकमा और 223 बटालियन सीआरपीएफ ने एक संयुक्त ऑपरेशन किया.
  • मध्य प्रदेश में नक्सलियों की आहट अब तेज होती दिखाई दे रही है. बालाघाट सहित प्रदेश के कुछ जिलों को सुरक्षित मानते हुए यहां बढ़ रही नक्सली घुसपैठ पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा रही है.
  • नारायणपुर जिला मुख्यालय से महज 7 किलोमीटर दूरी पर नक्सलियों ने रोड ओपनिंग पार्टी को निशाना बनाते हुए आईईडी विस्फोट किया था. आईईडी ब्लास्ट में आईटीबीपी का एक जवान घायल हो गया था.
  • नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस बल ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है.

गरियाबंद, धमतरी, कबीरधाम और बलरामपुर के इलाकों में नक्सली घटनाएं काफी लंबे वक्त से रुकी हुई थी. इलाका पिछले कुछ वक्त से पूरी तरह शांत माना जा रहा था. कांकेर के कुछ इलाकों से भी नक्सलियों के चले जाने की बात सामने आई थी. लेकिन नक्सली दोबार इन इलाकों में सक्रिय हो रहे हैं. जो सुरक्षा जवानों के लिए एक बड़ी परेशानी साबित हो रही है.

  • धमतरी के सिहावा में नक्सलियों ने उत्पात मचाया है. पेड़ काटकर और पर्चे फेंककर नक्सलियों ने धमतरी में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने की कोशिश की है.
  • छत्तीसगढ़-झारखंड की सीमा पर हिंडाल्को माइंस में नक्सलियों ने 28 नवंबर को जमकर उत्पात मचाया था. यहां के कर्मचारियों का अपहरण कर लिया था. नक्सलियों ने 13 दिन के अपहृत कर्मचारियों को छोड़ दिया है.
  • गरियाबंद में काफी लंबे वक्त बाद नक्सल घटना हुई है. हालांकि पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया. नक्सलियों ने जेसीबी में आग लगा दी. उसके बाद वहां बम फिट कर दिया. पुलिस जवानों ने समय रहते बम को डिफ्यूज कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details