छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में पुलिस टीम पर फायरिंग करने वाला नक्सली गिरफ्तार - भैरमगढ़ पुलिस ने नक्सली को पकड़ा

नक्सल विरोधी अभियान के तहत बीजापुर पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली केशकुतुल-केशामुण्डी पारा के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. नक्सली पर पहले से ही वारंट है.

Arrested naxalites
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Apr 26, 2021, 10:40 PM IST

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पिछले तीन दिनों से सफलता मिल रही है.पुलिस ने सोमवार को केशकुतुल से एक नक्सली मिडियामी आयतु को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया नक्सली 12 अप्रेल 2007 को केशकुतुल-केशामुण्डी पारा के पास पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में शामिल था. गिरफ्तार नक्सली के खिलाफ थाना भैरमगढ़ में 1 स्थाई वारंट भी लंबित है.

कांकेर में नक्सलियों ने मचाया उत्पात

कांकेर में नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद का आव्हान किया था. इस दौरान नक्सलियों ने दंडकारण्य क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया है. जिला मुख्यालय से महज 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पीढ़ापाल गांव में 8 साल पुराने मोबाइल टावर में नक्सलियों ने आग लगा दी. नक्सलियों ने टावर के सारे नट बोल्ट निकाल दिए हैं, लेकिन टावर को गिराने में नक्सली विफल रहे.

भारत बंद के दौरान नारायणपुर में 5 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर में 5 नक्सली गिरफ्तार

नारायणपुर में जिला पुलिस बल को नक्सलियों के भारत बंद के दौरान बड़ी कामयाबी मिली. डीआरजी की टीम ने कोहकामेटा और कुरुषनार थाना इलाके में सक्रिय एक इनामी समेत 5 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली आईईडी ब्लास्ट और आगजनी जैसी वारदातों में शामिल थे. बता दें कि नक्सलियों ने 26 अप्रैल को भारत बंद आह्वान किया था.

दंतेवाड़ा में 4 नक्सलियों ने किया सरेंडर

दंतेवाड़ा में नक्सलियों के भारत बंद के बीच चार नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष सरेंडर किया है. सरेंडर करने वाले चार नक्सलियों में से एक नक्सली पर एक लाख रुपए का इनाम भी घोषित था. आत्मसमर्पित नक्सली पुलिस पार्टी पर हमला, वाहनों में आगजनी, IED ब्लास्ट समेत कई वारदातों में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details