छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : जन मिलिशिया सेक्शन कमाण्डर नक्सली गिरफ्तार, 9 वारदतों में था शामिल

बीजापुर में नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने मिलिशिया सेक्शन कमांडर को गिरफ्तार किया है. नक्सली कोसो माड़वी पर 9 घटनाओं में शामिल होने का आरोप है.

police arrested naxali kosa in bijapur
नक्सली कोसो माड़वी

By

Published : Nov 30, 2020, 8:47 PM IST

बीजापुर : जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत थाना जांगला के पास से एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गए नक्सली का नाम कोसो माड़वी है. मिलिशिया सेक्शन कमांडर कोसो माड़वी कई नक्सली घटनाओं में शामिल था. जिला बल और केंदीय रिजर्व पुलिस की बटालियन 222/ए की टीम ने संयुक्त सर्चिंग के दौरान ये कामयाबी हासिल की. कोसो माड़वी को बडे़तुंगाली थाना जांगला से गिरफ्तार किया गया है.

बड़ी नक्सली घटना में शामिल था कोसो माड़वी

  • 30 सितंबर 2020: छोटे गांंगला में ग्रामीण गोपाल कुडियम की हत्या की थी.
  • 08 जनवरी 2013: दंतेवाड़ा आरक्षक मंगु पोडियम के अपहरण के बाद हत्या की वारदात में भी शामिल था.
  • 21 सितम्बर 2014: माटवाड़ा जंगल पहाड़ के पास माओवादी बैनर पोस्टर लगाने की घटना में शामिल था.
  • 1 अप्रैल 2015: जैवारम नयापारा के पास रोड में प्रेशर आईईडी(IED) लगाने जैसी घटना का भी आरोप है.
  • 30 अगस्त 2015: ईगल ट्रेव्हल्स की बस को बरदेला और जांगला के बीच आग लगाने की घटना में नाम शामिल है.
  • 4 मई 2017: बरदेला के पास रोड ओपनिंग पार्टी पर विस्फोट की घटना में शामिल था.
  • 15 अप्रैल 2017: पुलिस पार्टी को क्षति पहुंचाने के लिये प्रेशर आईईडी(IED) लगाने का भी आरोप है.
  • 30 अगस्त 2017: बेलचर भुर्रीपानी टेकरी के पास पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में भी शामिल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details