बीजापुर : जिले के बैदरगुड़ा में 10 दिन पहले एक युवती की लाश मिली थी. पुलिस आरोपियों की तलाश में लगी थी. आखिरकार हत्यारे को दबोच लिया गया है. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपी तक पहुंचा जा सका है.
बता दें कि 18 सितम्बर की रात अज्ञात युवती की लाश बैदरगुड़ा में मिली थी. युवती की हत्या गला घोंटकर की गई थी.
किराए के मकान में रह रही थी युवती
लाश के पास मिली चाबी से बैदरगुड़ा, नयापारा और आस-पास के बंद मकानों में ताला में चाबी लगाकर युवती की तलाश की गई. युवती की पहचान सुनीता पोयाम के रूप में हुई, जो भट्टीपारा निवासी विरेन्द्र शाह के किराए के मकान में रह रही थी.