बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान में पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. लगतार सर्चिंग के चलते पुलिस की सूचना तंत्र मजबूत होता जा रहा है. जिसके चलते नक्सलियों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिलते जा जा रही है. इस कड़ी में शनिवार को एक अहम सफलता हाथ लगी है.
थाना भैरमगढ़ से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अविनाश मिश्रा के नेतृत्व में थाना भैरमगढ़ का बल तड़केल, पिनकोण्डा, तोयनार की ओर निकली थी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तोयनार से नक्सली जग्गू हेमला को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली जनताना सरकार का अध्यक्ष है.
गिरफ्तार नक्सली जग्गू हेमला पर कई गंभीर मामले दर्ज
- थाना मिरतुर में 4 दिसम्बर 2002 को तालनार स्थित पंचायत भवन में तोड़फोड़ कर क्षति पहुचाने की घटना में शामिल.
- 15 मार्च2003 को पाटलीगुड़ा नदी किनारे पुलिस पार्टी पर हमला की घटना में शामिल.
- 1 दिसम्बर 2003 को बेचापाल मतदान केंद्र से वोटिंग मशीन और कागजात की लूट में शामिल.
- 29जून 2006 को ग्रामीण पोयामी जयराम साकिन केतुलनार की गुप्ती से मारकर हत्या और 42400 नगद राशि की लूट में शामिल.
- 27 मार्च 2007 को राहत शिवर सलवा जुडुम कैम्प में निवासरत मुन्ना कुजाम की चेरली में धारदार हथियार से हत्या.
- 23 जुलाई 2007 को फुलादी के ग्रामीण हेमला आयतु की टंगिया से मारकर हत्या मे शामिल.
- 7 दिसम्बर 2007 को नयापारा केतुलनार निवासी हेमला मंगु के घर से मुर्गा, मवेशी चोरी जैसी कई घटनाओं में शामिल रहा.