बीजापुर:बस्तर रेंज में चलाये जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन के तहत पुलिस ने एक नक्सली को पकड़ा है. गिरफ्तार नक्सली पर दो ग्रामीणों को जान से मारने का आरोप है. पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप के दिशा निर्देशन में थाना बीजापुर के निरीक्षक शशिकांत भारद्वाज के साथ डीआरजी टीम ने सर्चिंग के दौरान नक्सली को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार नक्सली का नाम कोरसा लक्खू है, जो कि पटेलपारा चिलनार का रहने वाला है. गिरफ्तार नक्सली पर 2006 में अपने साथी नक्सलियों के साथ मिलकर 2 ग्रामीणों की हत्या का आरोप हैं. वारदात के बाद से कोरसा लक्खू फरार था, जिसे आज चिलनार से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि पहले कोरसा लक्खू को संदिग्ध समझकर हिरासत में लिया गया था, बाद में पूछताछ के दौरान इसके नक्सली होने और हत्या की वारदात को अंजाम देने का पता चला. आरोपी स्थाई वारंटी भी है. फिलहाल पुलिस ने कोरसा लक्खू को गिरफ्तार करने के बाद बीजापुर न्यायलय में पेश किया, जहां के उसे जेल भेज दिया गया है.