छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर लगाई गई फोटो प्रदर्शनी - Public relations department held a photo exhibition in Bijapur

प्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर जनसंपर्क विभाग ने एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई. सभी लोगों को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ संबंधी सम्बल पुस्तिका, पेम्पलेट साहित्य बांटे गए.

Public welfare scheme
लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

By

Published : Dec 29, 2020, 3:21 PM IST

बीजापुरःप्रदेश सरकार के दो वर्ष पूरे होने पर भोपालपटनम के साप्ताहिक बाजार में जनसंपर्क विभाग ने एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी लगाई. फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की विभिन्न योजनाओं-कार्यक्रमों, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना,और विभिन्न योजनाओं को रेखांकित कर नागिरकों-ग्रामीणों को जानकारी दी गयी.

लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की दी गयी जानकारी

पढ़ें-बीजापुर: 15 सूत्रीय मांग को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन और राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए लिंगापुर निवासी संतोष कोरम, चिडे़म सतीश और अजय कोरम ने कहा कि इन योजनाओं से ग्रामीणों को लाभ मिल रहा है. उन्होनें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज खरीदी सहित 4 हजार रुपए प्रति मानक बोरा की दर से तेन्दूपत्ता संग्रहण, किसानों की अल्पकालीन कृषि ऋण माफी आदि को सरकार की संवदेनशील पहल बताया. देपला निवासी कुरसम सुरेश ने बताया कि वह साप्ताहिक बाजार में घर के लिए कपड़े और साग-सब्जी लेने आया था, साथ ही इस प्रदर्शनी के जरिये शासन की योजनाओं की जानकारी लेकर जा रहा हूं.

फोटो प्रदर्शनी देखने आये लोगों को कराया गया अवगत

लिंगापुर के नेकल संतोष ने कहा कि इससे शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए बेहतर जानकारी मिलेगी.साथ ही कहा कि इसके बारे में गांव के अन्य लोगों को भी अवगत कराऊंगा. फोटो प्रदर्शनी देखने आये नागरिकों एवं ग्रामीणों को शासन की योजनाओं-कार्यक्रमों के बारे में उपसंचालक जनसंपर्क कमल बघेल एवं कार्यालय सुरिजसिंह बघेल ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी. सभी लोगों को गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ संबंधी संबल पुस्तिका, छत्तीसगढ़ विचार माला, पेम्पलेट-ब्रोसर ईत्यादि प्रचार साहित्य वितरित किया गया.

विभिन्न योजनाओं की दी गई जानकारी

महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित योजनाएं, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर लघु वनोपज की खरीदी, तेन्दूपत्ता संग्रहण, गोधन न्याय योजना, नरवा-गरवा, घुरवा एवं बारी,डाॅ.खूबचन्द बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना, सार्वभौम पीडीएस योजना, परम्परागत निवासियों को वनाधिकार मान्यता पत्र प्रदाय ईत्यादि योजनाओं के बारे में नागरिकों-ग्रामीणों को जानकारी दी गयी

ABOUT THE AUTHOR

...view details