बीजापुर: जापानी बुखार का कहर जिले में लगातार जारी है. अब तक कई लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. इसे लेकर शासन की ओर से जिले में ग्रामीण अलर्ट चलाया जा रहा है.
बीजापुर : जापानी बुखार को लेकर ग्रामीणों को अलर्ट कर रही सरकार, जा चुकी हैं दो जानें - जापानी बुखार
जिले में जापानी बुखार की कहर से कई लोगों की जान जा चुकी है. इसका कहर जिले में लगातार बढ़ता ही जा रहा है.
जापानी बुखार से पीड़ित बच्चा
जापानी बुखार के दो संदिग्ध मरीजों का ब्लड टेस्ट कराया गया है. जिनकी रिपोर्ट आनी बाकी है.
बता दें कि कुछ दिन पहले जिले में 11 वर्षीय बालक को जापानी बुखार की वजह से जगदलपुर रेफर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. वहीं 11 वर्षीय सोमा की भी जापानी बुखार की चपेट में आने से मौत हो गई थी.