बीजापुर: प्रदेश में लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है. भारी बारिश से बीजापुर के डारापारा में कई मकान तालाब में तब्दील हो गए हैं.
बीजापुर में बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त वहीं कुछ घरों के अंदर भरे पानी को निकालने के लिए लोग परेशान हैं. शासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
पढ़ें : छत से टपकते पानी के बीच छाता लेकर पढ़ने को मजबूर हैं यहां के छात्र, देखिए रिपोर्ट
डारापारा के बाउंड्रीवाल के अंदर ही पानी भर गया है, जिसकी निकासी नहीं होने से घरों में पानी चला गया है. जिले में लगातार बारिश से कई गांव टापू बन गए हैं, तो कई के जिला से सम्पर्क ही कट गए हैं.