बीजापुर: आवारा पशुओं को सड़कों पर घूमते रहते हैं. रात के अंधेरे में रोड पर मवेशियों का जमावड़ा लगा होता है. जिससे राहगीरों को तकलीफों का सामना करना पड़ता है.
रोड पर मवेशियों का जमावड़ा इन सड़कों पर हो चुकी हैं घटनाएं
जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग जगदलपुर से निजामाबाद के मुख्यमार्ग पर बीजापुर से भोपालपटनम तक सड़क पर मवेशियों के कारण कई सड़क दुर्घटनाएं होती है. इसके अलावा मद्दोड़, संगमपल्ली, मोदकपाल समेत अन्य क्षेत्रों में भी मवेशी खुलेआम घूमते रहते हैं. इनकी जिम्मेदारी लेने के लिए न नगर निगम सामने आ रहा है न स्थानीय प्रशासन.
दुर्घटनाओं का कारण बन रहे मवेशी
शहर में गौठान और कांजी हाउस न होने से आवारा मवेशियों के साथ पालतु मवेशियों को भी उनके मालिक द्वारा खुला छोड़ दिया जाता है. स्थिति यह होती है कि राहगिरों का आवागमन बाधित होता है, साथ ही दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ती है.
पढ़े:रायपुर: परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप, एबीवीपी ने व्यापमं का फूंका पुतला
आवारा मवेशियों का जिम्मेदार कौन
बाइक राहगीर ई श्रीनिवास का कहना है कि मोटरसाइकिल से अब तक कई दुर्घटनाएं हो चुकी है. ऐसा ही चलता रहा तो भविष्य में बड़ी घटना घट सकती है. अब देखना यह है कि प्रशासन इसकी जिम्मेदारी लेकर गौठानों का निर्माण करवाती है या यह सिलसिला ऐसा ही चलता रहेगा.