बीजापुर: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान शुरू हो चुके हैं. जिले में लोग बड़े ही उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करने पोलिंग बूथ पर पहुंच रहे हैं. नक्सलियों के चुनाव बहिष्कार की चेतावनी के बावजूद लोग अपने घरों से निकलकर वोट डाल रहे हैं.
विकलांग मतदाता भी उतने ही जोश के साथ लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं.
बस्तर की एकमात्र लोकसभा सीट के लिए आज गुरुवार को पहले चरण में मतदान हो रहे हैं. बस्तर के 6 जिलों और 8 विधानसभा क्षेत्रों में वोटिंग जारी है. बता दें कि बीजापुर अतिसंवेदनशील नक्सल क्षेत्र है. लगातार नक्सली बैनर, पोस्टर और IED ब्लास्ट जैसी घटनाओं के जरिए लोगों को चुनाव बहिष्कार के लिए चेतावनी देते रहे हैं.
इस भय के माहौल के बावजूद बीजापुर में लोग सुबह से लंबी-लंबी कतारें लगाकर लोकतंत्र के इस महापर्व में हिस्सा ले रहे हैं. दिव्यांग लोगों के लिए भी मतदान केंद्रों में प्रशासन द्वारा बेहतर व्यवस्था की गई है. परिजनों की मदद से दिव्यांग मतदाता पोलिंग बूथ में पहुंचकर वोट डाल रहे हैं.