बीजापुर:कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए लॉकडाउन लागू किया गया था. संक्रमण कम होने के बाद अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हुई. अब छत्तीसगढ़ के लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन को लगभग खत्म कर दिया गया है. लेकिन प्रशासन अब भी एहतियात के तौर पर हफ्ते में एक दिन पूर्व लॉकडाउन लागू कर रहा है. जिले में रविवार को लॉकडाउन किया जाता है. लेकिन जिले के लोगों की मांग है कि एक दिन का बंद रविवार के अलावा किसी अन्य दिन किया जाए.(complete lockdown on sunday)
रविवार को नहीं किसी और दिन हो पूर्ण लॉकडाउन शनिवार को हो लॉकडाउन
ग्रामीण इलाके के व्यापारी और अंदरूनी इलाके के ग्रामीणों के अलावा अन्य निवासियों ने दूसरे दिन पूर्ण लॉकडाउन लगाने की मांग की है. सभी की मांग है कि रविवार को बाजारों और व्यापारिक संस्थानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन दे. लोगों ने प्रशासन से शनिवार को पूर्ण बंद कराने की मांग की है.
धमतरी में रविवार को लॉकडाउन रहेगा लागू, हाट बाजारों को खोलने की मिली अनुमति
गाइडलाइन का हो रहा पालन
कोरोना संक्रमण के हालातों को देखते हुए जारी किए गए गाइडलाइन का पालन जिले में किया जा रहा है. लोग समाजिक दूरी के नियम और मास्क का उपयोग कर रहे हैं. संक्रमण की रफ्तार भी कम हो गई है. समाजिक कार्यक्रमों में भी गाइ़डलाइन का ध्यान रखा जा रहा है. शासकीय कर्मचारियों के परिवारों का कहना है कि रविवार को छुट्टी के दिन दुकानें बंद रहती है. साथ ही व्यापारियों के काम पर प्रभाव पड़ रहा है. ऐसे में उनकी मांग है कि लॉकडाउन का दिन बदला जाए.
बीजापुर में कोरोना की कैसी है स्थिति ?
बीजापुर में भले ही कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हुई हो लेकिन 26 जून को सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पहचान जिले में हुई है. बीजापुर में 63 नए मरीजों की पहचान हुई है. कुल मामलों की बात करें तो 7395 कोरोना संक्रमितों की पहचान अब तक हुई है. फिलहाल 638 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है. 45 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के कारण हुई है. (Corona figures in Bijapur )
खबर का असर: लॉकडाउन में परेशान होकर फेंक दी थी फसल, कलेक्टर जायजा लेने पहुंची तो किसान ने सब्जी तोहफे में दी
छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार लगातार थम रही है. शनिवार को पॉजिटिविटी दर 1 प्रतिशत पर पहुंच गई. इस दिन प्रदेश भर में 34 हजार 131 सैंपल की जांच की गई. जिसमें 361 लोग कोरोना पॉजिटिव (corona positive) पाए गए हैं. अच्छी बात ये रही कि प्रदेश में सिर्फ 4 लोगों की मौत कोरोना से हुई है. 526 कोरोना संक्रमित (corona infected) ठीक हुए हैं. जिसमें 435 लोग होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं. वहीं 91 लोग अस्पताल से ठीक होकर वापस अपने घर लौटे हैं. प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 6720 है. छत्तीसगढ़ में अब तक 1 करोड़ से ज्यादा सैंपल की जांच की जा चुकी है. (corona infection in chhattisgarh)
लॉकडाउन में खाना खिलाने गए युवाओं की टोली से नहीं देखी गई बुजुर्गों की हालत, नए घर में कराया गृह प्रवेश
पिछले पांच दिन में 7.71 लाख लोगों को लगा टीका
छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination in chhattisgarh) जारी है. प्रदेश में पिछले दो दिन से हर दिन 2-2 लाख लोग को कोरोना वैक्सीन लगाई गई. वहीं पिछले पांच दिन में ही 7.71 लाख लोगों को टीका लगाया गया है. छत्तीसगढ़ में 21 जून को 91 हजार 172, 22 जून को 1 लाख 9 हजार, 23 जून को 1 लाख 58 हजार, 24 जून को 2 लाख 10 हजार और 25 जून को 2 लाख 1 हजार लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई.