बीजापुर: भोपालपट्नम से तारलागुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 163 सड़क की हालत बहुत खराब है. सड़क चौड़ीकरण के लिए डामरीकरण किया जाना था. इसके लिए सड़क पर मुरूम और गिट्टी भी डाली गई थी. ढाई साल बीत गए, लेकिन सड़क का डामरीकरण अभी तक नहीं किया गया, जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उड़ती धूल से राहगीर परेशान, ढाई साल बाद भी नहींं हुआ डामरीकरण - सड़क चौड़ीकरण
बीजापुर में सड़क चौड़ीकरण करने के लिए डामरीकरण किया जाना था, लेकिन ढाई साल बीत गए सड़क का डामरीकरण नहीं किया गया, जिसकी वजह से यहां बिछाई गई मिट्टी के कारण धूल उड़ रही है और इससे राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है.
![उड़ती धूल से राहगीर परेशान, ढाई साल बाद भी नहींं हुआ डामरीकरण ढाई साल बाद भी नहींं हुआ डामरीकरण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6414482-thumbnail-3x2-fdg.jpg)
ढाई साल बाद भी नहींं हुआ डामरीकरण
उड़ती धूल से राहगीर परेशान
बता दें कि भोपालपटनम से तारलागुड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग 163 हैदराबाद को जोड़ता है. करीब ढाई सालों से डामरीकरण करने के लिए सड़क का चौड़ीकरण किया गया, लेकिन अब तक डामरीकरण नहीं होने की वजह से राहगीरों को बहुत परेशानी हो रही है. यहां दुर्घटना की आशंका हमेशा बनी रहती है और इस ओर शासन-प्रशासन भी ध्यान नहीं दे रहा है.
Last Updated : Mar 15, 2020, 1:38 PM IST