छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में संसदीय सचिव और विधायक ने किया 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ - bijapur news

छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली पर भूपेश बघेल सरकार ने महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की, जिसके बाद प्रदेश के सभी जिलों में योजना का शुभारंभ किया गया. इसी कड़ी में बीजपुर में भी संसदीय सचिव इंदर शाह मंडावी, विधायक विक्रम मंडावी ने नगर पालिका परिषद के SLRM सेंटर में 'गोधन न्याय योजना' की शुरूआत की.

Godhan Nyaya Yojana in bijapur
बीजापुर में गोधन न्याय योजना की शुरुआत

By

Published : Jul 20, 2020, 9:55 PM IST

बीजापुर:संसदीय सचिव इंद्रशाह मंडावी, क्षेत्रीय विधायक और बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी ने नगर पालिका परिषद बीजापुर के SLRM सेंटर में गोधन न्याय योजना की शुरूआत की. इस मौके पर अतिथियों ने नव निर्मित शहरी गौठान का फीता काटकर उद्घाटन किया, जिसमें 11 स्थानीय पशुपालकों से 400 किलो ग्राम गोबर की खरीदी की गई और इन पशुपालकों को गोबर क्रय पत्रक प्रदान किया गया.

अतिथियों ने इस दौरान वर्मी कम्पोस्ट से खाद बनाने की प्रक्रिया का अवलोकन किया. संसदीय सचिव इंदर शाह मंडावी और विधायक विक्रम मंडावी ने अपने प्रवास के दौरान भैरमगढ़ ब्लॉक के जैवारम में गोधन न्याय योजना का शुभारंभ करने सहित गौठान परिसर में पौधरोपण किया.

नेता और अधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम, उपाध्यक्ष कमलेश कारम, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष शबेनहूर रावतिया, नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लूर उपस्थित थे. इस मौके पर कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक कमलोचन कश्यप और जिला प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में आज से खरीदा जाएगा 2 रुपए प्रति किलो गोबर, 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत

बता दें कि छत्तीसगढ़ के पहले पर्व हरेली पर भूपेश बघेल सरकार ने महत्वाकांक्षी 'गोधन न्याय योजना' की शुरुआत की. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 'गोधन न्याय योजना' का शुभारंभ किया. छत्तीसगढ़ में आज से यानी 20 जुलाई से 2 रुपए प्रति किलो गोबर खरीदा जाएगा. पूरे प्रदेश में गौठानों के जरिए 2 रुपए प्रति किलो की दर पर गोबर खरीदी की जाएगी.

क्या है गोधन न्याय योजना ?

'गोधन न्याय योजना' छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों, किसानों और पशुपालकों को लाभ पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार की एक नई योजना है. भूपेश सरकार ने इसकी शुरुआत 20 जुलाई को हरेली पर्व से की है. इस योजना के तहत किसानों और पशुपालकों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर की खरीदी की जाएगी, जिसके जरिए गौठानों में बड़े पैमाने पर वर्मी कम्पोस्ट खाद का निर्माण और अन्य उत्पाद तैयार किए जाएंगे. इससे गांव में लोगों को रोजगार और आर्थिक लाभ मिल सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details