छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: गरीबों को बांटा जा रहा राशन, मास्क, सैनिटाइजर और साबुन का भी वितरण - Awareness of corona

बीजापुर के ग्रामीण इलाकों में पंचायत प्रतिनिधि गरीब परिवारों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और डेटॉल साबुन बांट रहे हैं. इसके साथ ही गरीबों को सूखा राशन भी दिया जा रहा है. इस दौरान उन्हें कोरोना को लेकर जागरूक किया जा रहा है.

Panchayat representatives in Bijapur distributing drought rations to the poor
गरीबों को बांट रहे सूखा राशन

By

Published : Apr 29, 2020, 1:02 PM IST

बीजापुर: इस समय पूरा देश कोरोना वायरस की महामारी से जूझ रहा है. कोरोना से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत प्रतिनिधि जागरूकता अभियान भी चला रहे हैं. जिले के नक्सल प्रभावित उसूर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नुकनपाल में गरीब परिवारों को मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और डेटॉल साबुन वितरित किए गए. लोगों को सूखा राशन भी बांटा गया, साथ ही उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का महत्व भी समझाया गया.

पंचायत की ओर से ग्राम चेरामंगी, नुकनपाल, धारावारम, बोगला और पूनूर में हितग्राहियों को सूखा राशन जैसे दाल, तेल, आलू, सोयाबीन, प्याज, हल्दी समेत मास्क, सैनिटाइजर, हैंड ग्लव्स और डेटॉल साबुन वितरित बांटे गए. लोगों को कोरोना वायरस के खतरे के प्रति आगाह किया गया और इससे बचने के उपाय बताए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details