बीजापुर:जिला पंचायत सदस्य ने मनरेगा के तहत संबंधित विभाग पर भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी ने कहा कि 15 साल पहले बने नहर के दोनों तरफ रिटर्निंग वॉल बनाने के लिए उसे 6 हिस्सों में बाट दिया गया है. जबकि कुल 1200 मीटर रिटर्निंग वॉल का निर्माण कराया जाना प्रस्तावित था.
पढ़ें- बीजापुर: 2 नक्सली गिरफ्तार, डकैती और पुलिस पार्टी पर हमला करने का आरोप
बसंत राव ताटी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना में संबंधित विभाग पर भ्रष्टाचार करने का गंभीर आरोप लगाया है. जिला पंचायत सदस्य ताटी ने बताया कि जनपद पंचायत भोपालपटनम के अंतर्गत ग्राम अर्जुनल्ली जल उदवहन सिंचाई योजनातंर्गत 15 साल पहले निर्मित नहर के दोनों किनारे रिटर्निंग वाल निर्माण कार्य के लिए संबंधित विभाग ने समस्त नियमों को ताक में रखते हुए मनरेगा के तहत आदेश जारी किया है. उन्होंने कहा कि जिला पंचायत बीजापुर के जारी आदेश का अवलोकन करने के बाद ये पता चला कि अर्जुनल्ली में नहर के दोनों किनारे कुल 1200 मीटर रिटर्निंग वाल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित था, लेकिन संबंधित विभाग ने जल संसाधन विभाग से सांठगांठ कर एक दीवार को 6 भागों में बांटते हुए पार्ट 1 से 6 तक कुल 6 कार्य बताते हुए 1 करोड़ 5 लाख 34 हजार रुपए की स्वीकृति आदेश जारी किया है. जबकि नियमों में ऐसा करने का प्रावधान ही नहीं है.