छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर: विकास की दिशा में गति के लिए "पहल" की शुरुआत

बीजापुर कलेक्टर ने जिलेवासियों को नए साल की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि साल 2021 में विकास की दिशा में गति लाने "मनवा बीजापुर" के तहत "पहल" अभियान की शुरुआत की है.

Collector Nitish Kumar Aggarwal
कलेक्टर नीतीश कुमार अग्रवाल

By

Published : Jan 2, 2021, 3:47 PM IST

बीजापुर:कलेक्टर नीतीश कुमार अग्रवाल ने जिलेवासियों को नए साल की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा है कि साल 2020 कई चुनौतियों से भरा रहा. बावजूद इसके शासन-प्रशासन के सहयोग और लोगों के प्रयास के कारण विकास कार्य बाधित नहीं हुआ. जिले के विकास में सभी ने अपना योगदान निभाया है.

नीतीश कुमार अग्रवाल ने बताया कि साल 2021 में विकास की दिशा में गति लाने "मनवा बीजापुर" के तहत "पहल" अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में नगर के लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में जिले की चौमुखी विकास के लिए मनवा बीजापुर का व्यापक स्तर पर क्रियान्वयन किया जाएगा. कलेक्टर ने कहा कि मुझे आशा है कि मनवा बीजापुर की परिकल्पना को साकार करने के लिए जिले के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा.

पढ़ें: 'मनवा बीजापुर' के तहत जवानों ने उठाया स्वच्छता का बीड़ा

इससे पहले मनवा बीजापुर की कल्पना को साकार करने के लिए लोहा डोंगरी को निखारने-संवारने का काम किया गया था. बस्तर विकास प्राधिकरण के उपध्यक्ष विक्रम शाह मंडावी, जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम सहित बड़ी संख्या में लोगों ने इसमें हिस्सा लिया था. लोगों ने इस मुहिम में भागीदारी निभाई. इस मुहिम को लेकर सभी लोगों में उत्साह भी नजर आया.

पढ़ें: लोहा डोंगरी को संवारने की पहल, लोगों ने कंधे से कंधा मिलाकर दिया साथ

पहाड़ और झाड़ियों की सफाई

लोगों ने कुल्हाड़ी, फावड़ा लेकर झाड़ियों की कटाई की. साथ ही कचरे की सफाई में भी हाथ बंटाया. वहीं जिले के अंतर्गत विभिन्न निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों ने जेसीबी, डोजर, टिप्पर की मदद से पहाड़ी के निचले हिस्से में साफ-सफाई की. इस मौके पर विधायक विक्रम मंडावी ने कहा कि जिला प्रशासन की ‘‘मनवा बीजापुर’’ के तहत शुरू की गई पहल अभियान की यह मुहिम सकारात्मक सोच को दर्शाती है. इस मुहिम में सभी लोग बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details