छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर : गांवों के बैंकों से निकल महज दो हजार रुपये, ग्राहक परेशान - बैक से परेशान ग्रामीण

बैंक से निकल रहे महज 2 हजार रुपये, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

बैंक से निकल रहे केवल 2000 के नोट

By

Published : Oct 8, 2019, 11:06 AM IST

Updated : Oct 8, 2019, 1:09 PM IST

बीजापुर : उसूर ब्लॉक के मुख्यालय आवापल्ली में संचालित स्टेट बैंक की शाखा में नोटों की कमी की वजह से गांववाले परेशान हैं. उनका कहना है कि, वो बैंक में जमा अपनी धन राशि को जरूरत पड़ने पर बैंक से नहीं निकाल पा रहे हैं.

गांवों के बैंकों से निकल महज दो हजार रुपये, ग्राहक परेशान

लोगों का कहना है कि 'उन्हें अपनी जमा पूंजी निकालने के लिए मजबूरन आवापल्ली से 35 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है. इस वजह से यहां के व्यापारियों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है'.

पढ़ें- नक्सलियों ने पोटा केबिन समेत कई जगहों पर फेंके पर्चे, मौके पर पुलिस टीम रवाना

गांववालों का कहना है कि 'बैंक खाते से वो सिर्फ दो हजार रूपए ही निकाल पा रहे है. इससे ज्यादा रकम निकलने के लिए उन्हें 30 किलोमीटर दूर बीजापुर जाना पड़ता हैं, जिसकी वजह से उनका समय बर्बाद होता है'. वहीं इस बारे में बैंक के ब्रांच मैनेजर ने कैमरे के सामने न आते हुए कहा कि 'ब्रांच में कैश पहुंचाने में दिक्कत हो रही है. जल्द ही समस्या का निपटारा कर दिया जाएगा'.

Last Updated : Oct 8, 2019, 1:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details