छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में IED के चपेट में आने से एक जवान शहीद, एक घायल

बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर जवानों को निशाना बनाया है. IED की चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया है. वहीं एक घायल है.

Security personnel martyr due to IED blast
बीजापुर में IED के चपेट में आने से एक जवान शहीद

By

Published : May 18, 2021, 8:05 PM IST

बीजापुर:मखनी गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर IED के जरिए पुलिस को निशाना बनाया है. IED की चपेट में आकर एक जवान शहीद हो गया और एक जवान गंभीर रूप से घायल है. कुटरू इलाके के अंबेली में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट की जद में आने से प्रधान आरक्षक थलेन्द्र कुमार नायक शहीद हो गए. आरक्षक अमर ठाकुर घायल हैं. जिनका इलाज जारी है.

मामला कुटरू थानक्षेत्र का है. SDOP शेर बहादुर सिंह ठाकुर ने इसकी पुष्टि की है. बस्तर रेंज में लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. नक्सलियों ने भी अपनी गतिविधि तेज कर दी है. 3 अप्रैल के तर्रेम कांड में कई जवान शहीद हुए थे. जिसे लेकर पुलिस ने सर्चिंग अभियान तेज कर दिया है. नक्सलियों की धरपकड़ जारी है. अब नक्सलियों ने पुलिस जवानों को निशाना बनाया है.

बीजापुर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों का हमला, 3 लोगों की मौत: बस्तर IG

सिलगेर में तीन लोगों की मौत

एक दिन पहले ही जिले से लगे सिलगेर में पुलिस कैंप पर नक्सलियों ने हमला किया. इस दौरान क्रॉस फायरिंग में 3 लोगों की मौत हो गई थी. इलाके के ग्रामीण 2 दिनों से कैंप के विरोध में डटे हुए थे. आईजी ने कहा कि नक्सली ग्रामीणों की आड़ लेकर कैंप का विरोध कर रहे हैं. नक्सली यहां कैंप स्थापित नहीं होने देना चाहते. इसी विरोध के बीच सोमवार को नक्सली हमला और क्रॉस फायरिंग हुई है. जिसमें 3 लोगों की जान गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details