छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ग्रामीण को धमकाने और डकैती में शामिल नक्सली गिरफ्तार, पुलिस और डीआरजी के संयुक्त बल की कार्रवाई - बीजापुर में एक नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस ने एक और नक्सली को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार नक्सली ग्रामीण को धमकाने और डकैती की वारदात में शामिल था.

Arrested naxalites
गिरफ्तार नक्सली

By

Published : Oct 31, 2020, 2:32 PM IST

बीजापुर: जिले में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत पुलिस बल और डीआरजी के संयुक्त बल को एक और सफलता मिली है. पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम सर्चिंग के लिए जांगला थाना से जैगुर की ओर निकले थे. इसी दौरान इन्द्रावती नदी के किनारे जैगुर के पास से एक नक्सली की होने की सूचना उन्हें मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस बल और डीआरजी की संयुक्त टीम ने एक नक्सली को धर दबोचा. गिरफ्तार नक्सली का नाम जग्गू बेको उर्फ जग्गू बंजाम बताया जा रहा है.

गिरफ्तार नक्सली
गिरफ्तार नक्सली 28 मार्च 2018 को जैगुर गांव के ग्रामीण सन्नू पोयाम के घर और दुकान में डकैती की घटना में शामिल था. इसके साथ ही नक्सली संगठन सन्नू पोयाम के बेटे को जो कि बस्तर बटालियन में काम कर रहा है उसे वापस बुलाने के लिए उनके परिवार पर दबाव बनाया गया था. साथ ही धमकी भी दी गई थी. इसके साथ ही नक्सली उनके घर से राशन सामग्री, बर्तन और सायकल दुकान का सामान लूट कर ले गए थे. पकड़े गए नक्सली के खिलाफ कुटरू थाने में 1 स्थाई वारंट भी लंबित है.

पढ़ें:5 लाख की इनामी महिला नक्सली गिरफ्तार, कई वारदातों में थी शामिल

बीजापुर इलाके में लगातार नक्सली घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस और सुरक्षा बल भी नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

5 साल में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की गई जान
पिछले 5 साल में प्रदेशभर में नक्सली हिंसा में 1000 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें 314 आम लोग भी शामिल हैं. इनका नक्सल आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं था. वहीं 220 जवान शहीद हुए हैं, साथ ही 466 नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं.

गृह मंत्रायल ने जारी किए नक्सली हिंसा संबंधी आंकड़े

वहीं गृह मंत्रालय ने नक्सली हिंसा संबंधी आंकड़े जारी किए हैं. मंत्रालय ने कहा कि देश में नक्सली हिंसा में निरतंर कमी आई है. मंत्रालय ने कहा कि सरकार ने इस तरह की हिंसा को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. मंत्रालय के आंकड़ों में कहा गया है कि 2017 में 263 नागरिकों और सुरक्षाबलों की मौत हुई. वहीं 2018 में 240 मौतें, 2019 में 202 मौतें हुईं. इस साल अगस्त तक 102 मौतें हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details