छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल फरार नक्सली गिरफ्तार - बीजापुर नक्सली हमला

बीजापुर के थाना तोयनार क्षेत्रा में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और आगजनी के मामले में शामिल फरार नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई की है.

one naxali arrested in bijapur
हत्या और आगजनी की घटनाओं में शामिल फरार नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 6, 2021, 5:17 PM IST

बीजापुर:जिले के थाना तोयनार क्षेत्रा में हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और आगजनी के मामले में शामिल फरार नक्सली कोसा सोढ़ी उर्फ सुदरू को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस इस नक्सली की लंबे समय से तलाश कर रही थी. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर दंतेवाड़ा पुलिस की मदद से थाना तोयानार द्वारा सुरनार, थाना कुआकोंडा से नक्सली को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार नक्सली साल 2003 से लगातार नक्सली संगठन में सक्रिय होकर कार्यरत था. नक्सली तोयानार व नेलसनार क्षेत्र में 3 फरवरी 2018 को कचलारम व पैंकरम के बीच वाहनों को रोककर आगजनी करने और सहायक आरक्षक सीताराम बाकड़े की हत्या में शामिल था. वहीं पकड़े गए नक्सली को साल 2018 में कोकचलारम के जंगलों में पुलिस पार्टी पर फायरिंग करने की घटना में भी शामिल बताया जा रहा है.

बीजापुर: नक्सली साजिश नाकाम, 2.5 किलो का IED डिफ्यूज किया

कई आपराधिक घटनाओं में शामिल था नक्सली

इसके अलावा गिरफ्तार नक्सली 30 सितंबर 2019 को मातलापार तोयनार के ग्रामीण रामलू माड़वी के अपहरण व हत्या में शामिल था. नक्सली इसी प्रकार की 5 घटनाओं में शामिल था. पकड़े गये नक्सली के खिलाफ थाना तोयानार व नेलसनार में विधिवत कार्रवाई के बाद बुधवार को जिला न्यायालय में पेश किया गया.

जवानों ने नक्सलियों की साजिश को किया था नाकाम

बीते 3 जनवरी को भी जिले में पुलिस ने नक्सलियों के नापाक साजिश को नाकाम कर दिया था. एंटी नक्सल ऑपरेशन के दौरान 2.5 किलो का IED बरामद किया गया था. मौके पर पहुंची बम स्क्वॉडकी टीम ने IED को डिफ्यूज कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details