बीजापुर: राष्ट्रीय राजमार्ग(NH) जगदलपुर से बीजापुर के बीच माटवाड़ा में के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हाइवे की रेलिंग से टकरा गई. कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण रेलिंग भी क्षतिग्रस्त हुआ है. हालाकि कार पलटी नहीं है. लेकिन रेलिंग से टकराने के कारण कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. हादसा इतना भयानक था कि एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है.
हादसे में एक कार सवार घायल हो भी हुआ है. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि स्थानीय ग्रामीणों ने घायल सवार को स्थानीय अस्पताल भेजा है. प्राथमिक उपचार के बाद घायल के हालात को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जिला अस्पताल में घायल का उपचार फिलहाल जारी है.
पढ़ें:कांकेर: भीषण सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत
मृतक और घायल की हुइ पहचान
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जांगला थाने की पुलिस मौके पर पहुंची थी. पुलिस ने भी तत्काल एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचने में सहयोग किया. डाॅक्टर का कहना है कि घायल की हालत नाजुक है. पुलिस ने हाइवे पर ही राहगीरों की सहयोग से दोनों की शिनाख्त करवाई है. राहगीरों ने मृतक की शिनाख्त अमोद राय निवासी जगदलपुर के रूप में की है. वहीं घायल युवक की शिनाख्त अब्दुल सईद के रूप में हुई है, वह बीजापुर का रहने वाला है.
पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा करवा कर उसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. लोगों का कहना है कि तेज गति वाले वाहनों पर अंकुश लगाना चाहिए. ताकि ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सके.