बीजापुर:विधानसभा चुनाव में सत्ता वापसी का लक्ष्य लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी ओम माथुर एक महीने में दूसरी बार बस्तर दौरे पर पहुंचे हैं. चार दिवसीय बस्तर प्रवास पर आये भाजपा प्रदेश प्रभारी माथुर ने दौरे के दूसरे दिन बीजापुर का दौरा किया. माथुर यहां बीजापुर जिला कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुये. उन्होंने बीजापुर विधानसभा कोर कमेटी की बैठक भी ली.
"आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में भाजपा की जीत का संकल्प लेकर एकजुटता से कार्य करे. जिसको जो दायित्व सौंपा गया है, उस पर शत प्रतिशत फोकस कर उस काम करे तो भाजपा की विजय सुनिश्चित हो जायेगी. संगठन से आये सभी कार्यक्रमों को निचले स्तर तक क्रियान्वित करते हुये सतत जनसंपर्क भी बनाये रखना है. जनता से सीधा संवाद व जीवंत संपर्क सबसे आवश्यक है. एक महीने में मेरा यह दूसरा बस्तर प्रवास है और संपूर्ण बस्तर का दौरा चार दिनों में पूरा करना है. भाजपा के कार्यकर्ता भी इसी तीव्रता और ऊर्जा से संगठन के कार्यो को संपूर्णता दें."-ओम माथुर, भाजपा प्रदेश प्रभारी