छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी कार्रवाईः अलग-अलग स्कूलों के 63 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस, कटेगी एक दिन की सैलरी

बीइओ सुखराम चिंतूर द्वारा नदारद मिले कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की गई है. 63 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही उनकी एक दिन की सैलरी भी काटी है.

स्कूल

By

Published : Jun 25, 2019, 9:28 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 10:20 PM IST

बीजापुर: जिले में शिक्षा सत्र के पहले ही दिन अधिकारियों की बड़ी कार्रवाई सामने आई है. अधिकारियों ने 63 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस देने के साथ ही उनकी एक दिन की सैलरी भी काटी है.

3 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस
मामला भोपालपटनम खण्ड का है, जहां शिक्षा अधिकारी, बीआरसी और एबीओ की टीम ने ब्लॉक के समस्त स्कूल और आश्रमों का निरीक्षण किया, जिसमें आधे से अधिक स्कूलों में ताला लगा हुआ मिला. वहीं कई स्कूलो में शिक्षक भी नदारद मिले.

कारण बताओ नोटिस व एक दिन की सैलरी कटी
बीइओ सुखराम चिंतूर द्वारा नदारद मिले कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई. शिक्षक LB के 11, सहायक शिक्षक LB के 41, व्याख्याता शिक्षक एक, भृत्य एक, प्रधान अध्यापक पांच, अनुदेशक दो, उच्च श्रेणी शिक्षक के दो, अनुपस्थित रहे सभी 63 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस के साथ-साथ एक दिन की सैलरी काटने की कार्रवाई की गई है. स्कूल शिक्षा सत्र के पहले दिन इस बड़ी कार्रवाई से शिक्षको में हड़कंप मचा हुआ है.

नदारद कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई
इस संबंध में बीइओ सुखराम चिंतूर ने बताया कि सोमवार सत्र के पहले दिन सकनपल्ली, मद्देड़, बारेगुड़ा, चन्दूर, भद्रकाली, क्षेत्र का टीम गठित कर औपचारिक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई शिक्षक कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए. वहीं नदारद कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है.

लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दास्त
बीइओ सुखराम चिंतूर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी. लापरवाही बरतने वाले शिक्षको पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated : Jun 25, 2019, 10:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details