बीजापुर:शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में लंबे समय से जलसंकट का सामना कर रहे लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है. एजुकेशन सिटी स्थित फिल्टर प्लांट से क्षेत्र में पानी पहुंचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. नई पाइप लाइन बिछाई जा रही है.
नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया नेउपाध्यक्ष पुरषोत्तम सल्लुर समेत परिषद के सदस्यों और अधिकारियों की मौजूदगी में पाइप लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ किया गया.
सुकमा: सूखा पड़ा है एक साल से लगा वाटर ATM, लोगों की प्यास कैसे बुझाए
नगरपालिका अध्यक्ष बेनहुर रावतिया ने बताया कि जल आवर्धन योजना के तहत मिंगाचल से एजुकेशन सिटी स्थित फिल्टर प्लांट में पानी स्टोर किया जाएगा. फिल्टर प्लांट से नगर में स्थित जल टंकियों में पानी पंहुचाने के लिए क्लियर फिल्टर वाटर राइजिंग मेन पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया है.
पाइप लाइन के माध्यम से होगी पानी की सप्लाई
टंकियों से पूरे नगर में पाइप लाइन के जरिए घरों में पानी की सप्लाई की जाएगी. जिसके बाद नगर में पानी की समस्या खत्म हो जाएगी. इस दौरान नगरपालिका के कर्मचारी, ठेकेदार सहित अन्य लाेग मौजूद रहे.