बीजापुर: जिले के नए कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने शनिवार को कार्यालयीन गतिविधियों और व्यवस्थाओं से रूबरू होने के लिए जिला कार्यालय के सभी शाखाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान कलेक्टर अग्रवाल ने विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया.
व्यवस्थाओं का जायजा लेते कलेक्टर कलेक्टर अग्रवाल ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए राज्य शासन के जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार पर्याप्त सैनिटाइजर की व्यवस्था के साथ फिजिकल डिस्टेंसिंग के पालन के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. साथ ही सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए.
विकास कार्यों को पूरा करने का मिला आदेश
इसके साथ ही जिले के विकास कार्यों को समय पर पूरा करने और कार्यालय में समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए. कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि जिन कार्यों की नींव रखी गई है, उन सभी कार्यों को टीम भावना के सहयोग से पूरा किया जाए.
सोलर पैनल चालू करने का निर्देश
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया की वे सोलर पैनल चालू कराने के लिए आवशयक कार्रवाई शुरू करें. विद्युत खपत में कटौती की जानी है. अधीक्षक जिला कार्यालय को निर्देशित किया कि वे सभी की उपस्थिति प्रतिदिन सुनिश्चित करें.
नए कलेक्टर ने किया कार्यालय का निरीक्षण पढ़ें- रितेश अग्रवाल ने बीजापुर कलेक्टर का संभाला पदभार, अधिकारियों की ली बैठक
शाखाओं का जायजा लिया
कलेक्टर ने स्थापना शाखा, शिकायत और वरिष्ठ लिपिक शाखा, खनिज शाखा, एनआईसी कक्षए खाद्य शाखा, सांख्यिकी विभाग, भू-अभिलेख शाखा, शिक्षा विभाग, सहायक आयुक्त कार्यालय, अनुविभागीय कार्यालय, श्रम विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, आबकारी विभाग, निर्वाचन कार्यालय एवं कोविड-19 कंटोल रुम का निरीक्षण करते हुए सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से परिचय किया.
निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी
निरीक्षण के दौरान डिप्टी कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर, एआर राणा, कलेक्टर स्टेनो ठक्कर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.