छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नक्सली उत्पात: नक्सलियों ने काटी सड़क, वाहनों को किया आग के हवाले - बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात

गद्दा मल्ली के पास नक्सलियों ने शनिवार देर रात कई जगह सड़कों को नुक्सान पहुंचाया है. साथ ही कई जगह वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. हालांकि घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

naxal activities in bijapur
नक्सली उत्पात

By

Published : Jan 17, 2021, 10:14 AM IST

बीजापुर: भैरमगढ़ थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. गद्दा मल्ली के पास नक्सलियों ने शनिवार देर रात कई जगह सड़कों को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही कई जगह वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. हालांकि इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुलिस की लगातार कार्रवाई से नक्सली बौखलाए हुए हैं. नक्सली किसी न किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. सुरक्षा बलों के सक्रिए होने के कारण नक्सली अब केवल अपनी मौजूदगी ही दर्ज करा पा रहे है. नक्सली अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पा रहे है. इससे पहले 28 दिसंबर को दंतेवाड़ा में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में मलागिर एरिया कमेटी की दो महिला नक्सली मारी गई थी. पुलिस ने इनामी महिला नक्सलियों के शव के साथ एक पिस्टल और एक रायफल भी बरामद किया था.

छत्तीसगढ़ में पुलिस-नक्सली मुठभेड़

  • 16 जनवरी को बीजापुर में एक महिला नक्सली समेत दो नक्सली गिरफ्तार हुए थे. गिरफ्तार नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में सामान बरामद किए गए. महिला नक्सली के पास से प्लास्टिक थैला, प्लायर, केबल वायर, रस्सी, बिजली का तार बंडल, दैनिक उपयोगी सामान और रेडियो बरामद किया गया था.
  • 16 जनवरी को बीजापुर में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में आठ लाख रुपये का इनामी नक्सली मारा गया.
  • 25 दिसंबर को बीजापुर के कोमटपल्ली के पास पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. इस दौरान कुछ नक्सलियों को गोली लगने की खबर सामने आई थी. सर्चिंग के दौरान नक्सली सामान बरामद हुआ था.
  • 4 दिसंबर को बीजापुर के मिरतुर थाना क्षेत्र में हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया था. वहीं घटनास्थल से हथियार और सामान भी बरामद हुआ था.
  • 26 नवंबर को बीजापुर में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक नक्सली ढेर हुआ था. मौके से 1 SBML राइफल बरामद किया गया था.

पढ़ें: दंतेवाड़ा: मुठभेड़ में 2 इनामी महिला नक्सली ढेर

बीजापुर में नक्सली वारदात

  • 29 दिसंबर को बीजापुर में जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बरामद किया गया था. जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय किया था.
  • 26 दिसंबर को बीजापुर में जवानों ने सर्चिंग के दौरान 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया था. नक्सलियों के पास से 3 किलोग्राम का टिफिन बम, जिसमें डेटोनेटर लगा हुआ था, 10-15 मीटर के इलेक्ट्रिक वायर और पंपलेट बरामद किया गया था.
  • 19 दिसंबर को बीजापुर में नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 60 मीटर तक IED प्लांट किया था, लेकिन पुलिस की सक्रियता से नक्सली कामयाब नहीं हो पाए. पुलिस की टीम ने IED को बरामद कर निष्क्रिय कर दिया था.
  • 15 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने सर्चिंग के दौरान बीजापुर में 5-5 किलो के दो रिमोट IED को बरामद किया था, जिसे मौके पर ही निष्क्रिय किया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details