बीजापुर: नक्सलियों ने बीजापुर पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं पर मनमर्जी का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने दो छात्र नेताओं पर छात्रों से रैगिंग, मनमाने तरीके से मेस फीस वसूली, प्रोफेसरों को दबाने और अनुपस्थित होने पर टैक्स लेने का आरोप लगाया है. नक्सलियों ने छात्रों के लिए चार बिन्दुओं पर मांगें पूरी करने को लेकर अल्टीमेटम भी दिया है. छात्र नेताओं के खिलाफ नक्सलियों के प्रेस नोट जारी करने से कॉलेज में दहशत फैल गई है.
छात्र नेताओं के खिलाफ गंभीर आरोप: माओवादियों की पश्चिम बस्तर डिवीजनल कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट जारी किया है. जिसमें बीजापुर पीजी कॉलेज के छात्र नायक राकेश ताती और उप छात्र नायक अर्जुन आगनपल्ली पर प्रोफेसर और छात्रों को धमकाने और भगाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दोनों छात्र नेताओं पर रैगिंग, मेस फीस के नाम पर प्रति छात्र 1000 रुपये वसूलने और गैरहाजिर रहने पर डरा धमका कर टैक्स लेने का आरोप लगाया है. दोनों छात्र नेताओं की प्रताड़ना से परेशान होकर छात्रों को कॉलेज छोड़ना पड़ा रहा है. नक्सलियों ने प्रेस नोट में यह भी कहा है कि पीजी कॉलेज के प्रोफेसर को भी दोनों नेताओं ने धमकी दी है और उनको अपने कब्जे में लेकर रखा है.