बीजापुर: शुक्रवार को माओवादियों के बुलाए भारत बंद से एक दिन पहले ही माओादियों ने बस्तर में जमकर उत्पात मचाया. बीजापुर के तिम्मापुर इलाके में माओादियों ने कुशवाहा ट्रैवेल्स की बस को आग के हवाले कर दिया. यात्री बस में आग लगाने की खबर से जैसे ही इलाके में फैली लोग दहशत में आ गए. नक्सलियों ने जिस यात्री बस को आग के हवाले किया वो यात्री बस जगदलपुर से बासागुड़ा के लिए रवाना हुई थी. नक्सलियों के उत्पात को देखते हुए सभी यात्री बसों के मालिकों ने अपनी अपनी गाड़ियों को सुरक्षित जगह पर खड़ा दिया. माओवादियों के आगजनी की खबर से बसों में सफर करने वाले यात्री भी दहशत में हैं. हजारों की संख्या में बसों से बस्तर आने वाले और बस्तर से बाहर जाने वाले मुसाफिरों की मुसीबत अब बढ़ गई है.
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, 2 यात्री बसों में लगाई आग, मद्देड़ में मोबाइल टावर को भी फूंका - यात्री बस को आग के हवाले कर दिया
बीजापुर में माओवादियों के बंद के दौरान जमकर उत्पात हुआ. भारत बंद के दौरान माओवादियों ने तिम्मापुर इलाके में यात्री बस को आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों के उत्पात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट पर था बावजूद इसके नक्सली आतंक मचाने से बाज नहीं आए.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 21, 2023, 8:41 PM IST
|Updated : Dec 21, 2023, 10:05 PM IST
2 यात्री बसों को किया आग के हवाले: नक्सलियों की आगजनी के बाद से इलाके में जवानों ने अपनी सर्चिंग भी बढ़ा दी है. यात्री बस को आग के हवाले करने के बाद माओवादी जंगल की ओर भाग निकले थे. पुलिस के मुताबिक माओवादियों ने दहशत फैलाने के इरादे से 22 किलोमीटर के क्षेत्र में दो यात्री बसों को आग के हवाले कर दिया था. पहली घटना बीजापुर के तिम्मापुर इलाके में हुई जबकी दूसरी घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र के आवापल्ली में हुई. घटना के पहले बड़ी संख्या में माओवादी पहुंचे थे और यात्री बसों को रुकवाकर उसमें आग लगा दिया था.
जान बचाकर भागा बस का ड्राइवर: घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जब माओवादियों ने बस को घेरा तब बस में ड्राइर और क्लीनर दोनो मौजूद थे. ड्राइवर और क्लीनर दोनो किसी तरह से मौके से जान बचाकर जंगलों के रास्ते भागकर थाने पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी. इससे पहले माओवादियों ने बीजापुर के मद्देड़ में मोबाइल टावर को आग के हवाले कर दिया था. बसों में आग लगाने और मोबाइल टावर को फूंकने की घटना से बीजापुर में दहशत का माहौल है. माओवादियों ने कल भारत बंद भी बुलाया है जिसे देखते हुए पूरे बस्तर में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम जवानों ने किए हैं.