छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात, पिकअप वाहन में लगाई आग

Naxalites set fire to pickup vehicle in Bijapur बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर उत्पात मचाया है. नक्सलियों ने जवानों के लिए सब्जी और राशन ले जा रहे वाहन को आग के हवाले कर दिया. इस घटना से आस पास के इलाकों में दहशत है. Bijapur Naxalite incident

Naxalites set fire to pickup vehicle in Bijapur
बीजापुर में नक्सलियों का उत्पात

By

Published : Sep 19, 2022, 12:21 AM IST

बीजापुर: बीजापुर में नक्सलियों ने रविवार को वाहन में आगजनी कर दी (Naxalites set fire to pickup vehicle in Bijapur ). इस घटना में वाहन पूरी तरह जलकर राख हो गया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक बीजापुर से राशन और सब्जी लेकर यह वाहन कैंप की ओर आ रहा था तभी नक्सलियों ने इसे आग के हवाले कर दिया. रविवार शाम की घटना बताई जा रही है (Bijapur Naxalite incident ).

सीआरपीएफ 153वीं बटालियन के लिए लाई जा रही थी रसद और सब्जियां: सारकेगुडा कैंप से 2 किमी दूर पूर्व से घात लगाए नक्सलियों ने राशन और सब्जी से भरी वाहन में आगजनी की .जानकारी अनुसार नक्सली कुछ सामानों को लूटकर लेकर गये तथा कुछ सामान को जला भी दिया. सूत्रों ने यह भी बताया कि नक्सलियों ने पहले ड्राइवर अमरजीत को चेतावनी दी. फिर मोबाइल छीना, इसके बाद आंख में पट्टी बांध कर वाहन में आग लगा दी. फिर नक्सली लूटे सामान को साथ लेकर जंगल की ओर भाग गये. घटना की जानकारी समीप के कैंप में वाहन चालक को दी गई. वाहन बीजापुर के सब्जी विक्रेता बलराम जायसवाल की बताई गई है.

दहशत फैलाना चाहते हैं नक्सली: वाहन मालिक के अनुसार इस वाहन में लगभग 250000 (ढाई लाख) रूपये के राशन, सब्जी तथा अन्य दैनिक उपयोग के सामग्री भरे थे. इस घटना की जानकारी मिलने पर बासागुड़ा और सारकेगुडा से जवानों का दल रवाना हुआ. घटना लगभग 4 बजे की बताई जा रही है. सूत्रों ने यह कहा कि 15 -20 सशस्त्र नक्सलियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. पूरी घटना तर्रेम थाना क्षेत्र की है. इस घटना की पुष्टि बीजापुर एसपी अंजनेय वाष्णैय ने की है. घटना स्थल के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और एसडीओपी जवानों के साथ रवाना हुए हैं. नक्सली इस तरह की वारदात से इलाके में दहशत फैलाना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details