बीजापुर:जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर राष्ट्रीय राजमार्ग मिंगाचल में एनीकेट के काम में लगी पांच गाड़ियों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया और फरार हो गए. डरे कर्मचारी वहां से चले गए. उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना भी नहीं दी.
नक्सलियों ने पांच गाड़ियों में आग लगाई दरअसल मिंगाचल गांव से करीब 4 किलोमीटर दूर जल संसाधन विभाग एनीकट का काम करवा रहा था. उसी दरमियान 15 से 25 नक्सली सादे वेशभूषा में पारंपरिक हथियार से लैस होकर मौके पर पहुंचे. नक्सलियों ने दो JCB, दो मिक्सर मशीन और एक ट्रैक्टर को आग के हवाले कर दिया.
'मजदूरों का लगाया जा रहा पता'
नैमेड थानेदार संजीव बैरागी ने बताया कि इसकी जांच की जा रही है. लेकिन मौके पर मौजूद मजदूर भी डरकर वहां से कहीं चले गए. इस वजह से देर शाम तक रिपोर्ट नहीं लिखी जा सकी. कुछ मजदूर गदामली आसपास के अंदरूनी गांव के हैं. पंचायत के सरपंच से उन्हें थाने लाने के लिए बता दिया गया है. जल संसाधन विभाग के EE जेपी सुमन ने जानकारी दी है कि डैम जनवरी से बनाया जा रहा है. इसको बनाने का समय 11 महीने का है. इसका अनुबंध जगदलपुर के ठेकेदार भूपेश कुमार झा से हुआ था. एनीकट की लागत तीन करोड़ अठहत्तर लाख रुपये है. एनीकट की ऊंचाई चौड़ाई 3 मीटर है. अनुबंध की समय सीमा बढ़ा दी गई है. जून में इसकी पूर्णता लक्ष्य दिया गया.
दंतेवाड़ा में नक्सलियों ने पोकलेन और दो बाइक को किया आग के हवाले
बीजापुर में नक्सली लगातार अपनी धमक दिखा रहे हैं. बीते दिनों नक्सलियों ने जिले के बचेली थाना क्षेत्र के नेरली रेलवे यार्ड में खड़ी एक पोकलेन मशीन और दो बाइक में आग लगा दी है. खबर मिलते ही पुलिस जवान मौके पर पहुंचकर आग बुझाई.