बीजापुर:होलिका दहन के दिन बीजापुर में नक्सलियों ने चर्च के फादर की हत्या कर दी. (Naxalites murdered church father in Bijapur ) मड्डेड थाना क्षेत्र से करीब 2 किलोमीटर दूर अंगमपल्ली पंचायत में चर्च में फादर यालम शंकर को नक्सली घर से जबरदस्ती बाहर खींच कर लाए और धारदार हथियार से हत्या कर दी. यालम शंकर पहले अंगमपल्ली पंचायत में सरपंच था. बाद में चर्च में फादर का काम करता था. घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई हैं.
Father Murdered in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने चर्च के फादर को उतारा मौत के घाट - बीजापुर में होलिका दहन के दिन हत्या
Naxalites murdered church father in Bijapur: बीजापुर में नक्सलियों ने चर्च के फादर की निर्मम हत्या कर दी. इलाके में नक्सली लगातार धर्मांतरण का विरोध कर रहे हैं.
अबूझमाड़ में धर्मांतरण का विरोध, अबूझमाड़िया परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर की कार्रवाई की मांग
बस्तर संभाग में नक्सली लगातार धर्मांतरण का विरोध कर रहे हैं. बीते दिनों कांकेर के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के तुरसानी गांव में नक्सलियों ने धर्मांतरण के खिलाफ पर्चे फेंककर विरोध जताया और आदिवासियों को जागरूक रहने को कहा था. धर्मांतरण को लेकर बीजापुर जिले के कई गांवों में ग्रामीणों के बीच आपसी मारपीट की घटनाएं भी सामने आई थी. जिसकी शिकायत मद्देड थाने में की गई थी.