छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षक की हत्या के आरोप का खंडन किया, पर्चा किया जारी - बीजापुर में शिक्षक के अपहरण के बाद नक्सलियों ने कर दी हत्या

बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षक अनिल चिडियम की हत्या की बात को सिरे से खारिज कर दिया है. पर्चा जारी कर नक्सलियों ने यह एलान किया है उन्होंने शिक्षक की हत्या नहीं की है. इससे पहले रविवार को यह खबर आई थी कि, बीजापुर में नक्सलियों ने शिक्षक का पहले अपहरण किया. उसके बाद उसकी हत्या कर (Naxalites killed after kidnapping teacher in Bijapur ) दी.

Naxalites now target civilians
नक्सलियों के निशाने पर सिविलियन

By

Published : Feb 20, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Feb 21, 2022, 9:56 PM IST

बीजापुर: नक्सलियों पर लगातार पुलिस का दवाब बढ़ता जा रहा है. इस बीच नक्सली अब सिविलियन पर खौफ पैदा कर (Naxalites now target civilians) रहे हैं. ताजा मामला बीजापुर से है. नक्सलियों ने दक्षिण-पश्चिम बस्तर के बीजापुर के कुटरु के पेटाकेबिन के शिक्षक की धारधार हथियार से हत्या कर दी.

सूत्रों की मानें तो पोटाकेबिन कुटरू में पदस्थ अनिल चिडियम को कुटरू थानाक्षेत्र के पाताकुटरू रपटा से अगवा किया गया था. जिसके बाद कुछ ही देर में उसकी हत्या कर दी गई. एसडीओपी अभिनव उपाध्याय ने बताया कि, शिक्षक को अगवा कर नक्सली कुछ दूर ले गए फिर उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल से शव को बरामद कर लिया गया है. घटना के एक दिन बाद सोमवार को नक्सलियों ने पर्चा जारी कर शिक्षक की हत्या की बात को नकारा है. नक्सलियों ने कहा है कि उन्होंने शिक्षक की हत्या नहीं की है. नक्सलियों ने परिवारजनों से निष्पक्ष जांच कराने और जनता के बीच यह मुद्दा ले जाने को कहा है

यह भी पढ़ें:Naxalite killed in Dantewada: दंतेवाड़ा में मारा गया पांच लाख का इनामी नक्सली

नक्सलियों ने 10 फरवरी को इंजीनियर और राज मिस्त्री को किया था अगवा

गौर हो कि बीजापुर में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शह-मात का खेल चल रहा है. दोनों अपनी मौजूदगी दर्ज कराने के लिए एक दूसरे पर कहर बरपा रहें हैं. बीजापुर में इससे पहले नक्सलियों ने एक इंजीनियर और राज मिस्त्री को अगवा किया था. फिर 15 फरवरी को उसे नक्सलियों ने रिहा कर दिया था. घटना के पांच दिन बाद नक्सलियों ने दोनों को रिहा किया. इससे पहले इंजीनियर अशोक पवार की पत्नी ने नक्सलियों से पति की रिहाई की अपील की थी. उसके बाद बीजापुर के विधायक विक्रम शाह मंडावी ने नक्सलियों से अपील कर दोनों बंधकों को रिहा करने की मांग की थी.

Last Updated : Feb 21, 2022, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details