छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़, 4 नक्सली ढेर - मिरतुर के पोमरा के जंगलों में मुठभेड़

Naxalites killed in encounter in Bijapur बीजापुर के मिरतुर के पोमरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें 4 नक्सली ढेर हुए हैं. महिला सहित तीन नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बीजापुर पुलिस अधीक्षक संजय वार्ष्णेय ने इसकी पुष्टि की है.

Three Maoists killed in Bijapur
बीजापुर में चार नक्सली ढेर

By

Published : Nov 26, 2022, 9:44 AM IST

Updated : Nov 26, 2022, 10:48 PM IST

बीजापुर:Naxalites killed in encounter in Bijapurबीजापुर के मिरतुर के पोमरा के जंगलों में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में 40 से अधिक नक्सली मौजूद थे. सुबह 7.30 बजे रुक रुक कर मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में 4 नक्सली ढेर हुए हैं. एक महिला सहित चार नक्सली का शव बरामद किया गया है. मुठभेड़ के बाद घटना स्थल से थ्री नॉट थ्री के रायफल, 315 बोर के रायफल और मस्कट बरामद किया गया. डीआरजी, एसटीएफ और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में यह सफलता मिली.

नक्सली मुठभेड़ के बाद की तस्वीरें

यह भी पढ़ें:पहले पत्नी फिर प्रेमिका की हत्या, ऐसे सुलझी मौत की गुत्थी

बस्तर के आईजी सुंदरराज पी ने मुठभेड़ पर दिया बयान:बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि "मिरतुर पुलिस थाना क्षेत्र के पोमरा जंगल में सुबह करीब साढ़े सात बजे मुठभेड़ उस समय हुई जब सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इस नक्सली मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कर्मी शामिल हुए. ऑपरेशन को डिवीजनल कमेटी के सदस्यों मोहन कडती और सुमित्रा के साथ मौजूद होने की सूचना के आधार पर शुरू किया गया था. इस मुठभेड़ में चार नक्सली मारे गए. घटना स्थल से हथियार भी बरामद किया गया. मारे गए नक्सलियों की अब तक शिनाख्त नहीं हो पाई है. मारे गए नक्सलियों में दो पुरुष नक्सली और दो महिला नक्सली हैं. घटना स्थल से रायफल और नक्सली साहित्य बरामद किया गया है. कुल चार रायफल बरामद किया गया है.

बीजापुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़
Last Updated : Nov 26, 2022, 10:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details