बीजापुर:पुलिस की लगातार कार्रवाई से बौखलाए नक्सली, लोगों में दहशत फैलाने के लिए लगातार किसी न किसी कायराना करतूत को अंजाम देने में लगे हुए हैं. बीजापुर में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी खेल खेला है. पूर्व सहायक आरक्षक के बाद मंगलवार को फूतखेल में मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक युवक दासर रमन्ना की हत्या कर दी. नक्सलियों ने हैंडपंप के हैंडल से ग्रामीण के सिर पर कई बार वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने 3 और ग्रामीण की हत्या की है.
ग्रामीणों की हत्या की ये घटना बासागुड़ा थानाक्षेत्र की है. फिलहाल घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बीजापुर एसपी कमललोचन कश्यप ने घटना की पड़ताल करवाने की बात कही है. इधर नक्सलियों के डर से मृतक के परिजन थाने में रिपोर्ट नहीं दर्ज करा रहे हैं.
बीजापुर: अपहरण और हत्या केस में फरार नक्सली अर्जुन पदामी गिरफ्तार